बाहुबली में खौफनाक दिखने वाला यह विलेन असल जिंदगी में दिखता है ऐसा
दुनिया अजीबो-गरीब लोगों से भरी हुई है, दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो अपनी के ऊट-पटांग कामों की वजह से सबकी नज़रो में आ जाते हैं. कई बार उनकी ये हरकतें बाकी लोगों से बिलकुल अलग होती हैं, जिसकी वजह से उनका नाम दुनिया भर में फैल जाता है. खैर आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं जो बाहुबली में खौफनाक दीखता है.
साउथ के जाने-माने एक्टर प्रभाकर !
साउथ की फिल्मों में जो होता है वह केवल हम कल्पना में ही सोच सकते हैं. बाहुबली उन्हीं फिल्मों में से एक है. फिल्म बाहुबली जितना नाम और पैसा अब तक किसी फिल्म में नहीं कमाया है. इसे सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों ने बहुत मेहनत की थी. इन कलाकारों की मेहनत ने ही फिल्म को सुपरहिट बनाया. खासकर इस फिल्म का विलेन जो अजीब भाषा में बात करता था बहुत फेमस हुआ था.
आज हम आपको इस फिल्म में विलेन (कालकेय) का किरदार निभाने वाले प्रभाकर के बारे में बताने जा रहे हैं. उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप यकीन नहीं करेंगे पाएंगे कि ये वही खतरनाक विलेन हैं जिसे देखकर बच्चे और बड़े थर-थर कांपने लगते थे. दरअसल कालकेय के किरदार को साउथ के जाने-माने एक्टर प्रभाकर ने निभाया था. प्रभाकर तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल के रहने वाले हैं.
क्रिकेटर बनने के सपने !
बाहुबली में खौफनाक दिखने वाले प्रभाकर असल लाइफ में वह बेहद शर्मीले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रभाकर ने बताया था कि वो कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे. प्रभाकर के मुताबिक मैं बचपन क्रिकेटर बनने के सपने देखता था. 12वीं पास करने के बाद एक बार मैं शादी अटेंड करने के लिए हैदराबाद आया. मेरी पर्सनैलिटी देखकर वहां मुझसे एक रिश्तेदार मेरी जॉब रेलवे पुलिस लगवाने का वादा किया था.
इस जॉब के लिए मुझे 6 साल तक इंतजार करना पड़ा लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. इसके बाद मैं हैदराबाद में आकर दूसरी नौकरी ढूंढने लगा था. प्रभाकर बताते हैं कि नौकरी ढूंढने के दौरान मुझे पता चला कि डायरेक्टर एसएस राजामौली को फिल्म ‘मगधीरा’ के लिए कुछ लोगों की जरूरत है. मेरा दोस्त मुझे वहां ले गया जहां सिलेक्शन हो रहा था. उस दौरान उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा. वहां से राजामौली मुझे राजस्थान ले गए.
राजस्थान में मगधीरा की शूटिंग चल रही थी. वहां थोड़ा-बहुत काम मैंने देखा. फिर हैदराबाद लौटकर जॉब ढूंढने लगा. इसी दौरान राजामौली के असिस्टेंट का फोन आया. वो मुझे उनके घर लेकर गया. वहां राजामौली ने मुझे फिल्म मर्यादा रमन्ना में रोल ऑफर किया. बाहुबली के अलावा साउथ की 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें सीमा तपकई, डूकुडु, कृष्णम वंदे जगदगुरुम जैसी फिल्में शामिल हैं.