बॉलीवुड की ये फिल्में कभी नहीं हो पाई “रिलीज”, अगर होती तो टूट जाते सारे रिकार्ड्स

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फ़िल्में बनती हैं लेकिन उससे कई ज़्यादा प्लान होती हैं, शूटिंग के लिए तैयार भी हो जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसा होता है कि ये फ़िल्में बड़े परदे तक नहीं पहुंच पाती हैं. इनमें छुपी हैं वो परफॉरमेंस जो कभी कोई नहीं देख पायेगा, वो एक्टर जो शायद इन फ़िल्मों की वजह से स्टार्स बन जाते और वो नग़मे जो कानों तक पहुंचने से पहले ही शांत हो गए.

बॉलीवुड की ये फिल्में कभी नहीं हो पाई “रिलीज”, अगर होती तो टूट जाते सारे रिकार्ड्स मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमाघर तक पहुंच ही नहीं पाती हैं. इनमें से कुछ फिल्में तो शुरू ही नहीं हो पाती हैं या फिर कुछ बीच में डिब्बा बंद हो जाती हैं. कुछ फिल्मों के जब प्लॉट बाहर आते हैं तो देखकर लगता है कि ये बड़ी ही जबरदस्त फिल्म होगी. मगर ये हम तक पहुंच ही नहीं पाती। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम.

बॉलीवुड की इन फ़िल्मों का रिलीज़ होने का सपना, सपना ही रह गया !!

कूची-कूची होता है : ‘कूची-कूची होता है’ धर्मा प्रोडक्शंस की एक एनिमेटेड फिल्म थी, जिसका ट्रेलर भी आ चुका था. यह 1998 की ‘कुछ कुछ होता है’ का एनिमेटेड रीमेक थी.

तलिस्मान : विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले थे. ‘एकलव्य’ के साथ इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

मुन्ना भाई चले अमेरिका : ‘मुन्ना भाई’ सीरीज को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. इसलिए राज कुमार हिरानी ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ लेकर आ रहे थे लेकिन संजय दत्त की जेल की वजह से फिल्म अधूरी ही रह गई.

फिर से : 2015 में छोटे परदे की मल्लिका जेनिफर विंगेट को फिल्म में देखने का मौका मिलने वाला था. इस फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में हुई थी, लेकिन फिल्म इंडिया पहुंच ही नहीं पाई.

पांच : पांच के जरिए कश्यप निर्देशन में डेब्यू कर रहे थे लेकिन सेंसर बॉर्ड ने इस क्राइम बेस्ड फिल्म को रिलीज ही नहीं होने दिया.

कामसूत्र 3डी : रुपेश पॉल की इस इरोटिक फिल्म में शर्लिन चोपड़ा बोल्ड अवतार में थी. कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी लेकिन भारत में फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई.

लेडीज ओनली : यह फिल्म 1997 के दौर की थी. फिल्म में कमल हासन एक डेड बॉडी बने थे. यह कॉमेडी फिल्म बनकर तैयार हो चुकी थी. इसकी रिलीज ना होने की वजह कोई नहीं जानता.

टाइम मशीन : टाइम मशीन नाम की इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे. फिल्म की 3/4 शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी.

देसी मैजिक : इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अमीषा पटेल के साथ जाएद खान, साहिल श्रॉफ भी लीड रोल में थे. 2013 में शुरू हुई फिल्म अभी तक रिलीज ही नहीं हो पाई.

दस : 1996 में सलमान खान और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘दस’ आने वाली थी लेकिन डायरेक्टर मुकुल आनंद की आकस्मिक मौत के चलते फिल्म पूरी नहीं हो पाई.

देखिये वीडियो !!

Back to top button