सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत फिल्म पर बैन लगाने से किया इनकार, कहा-हमारे आदेश का पालन करें राज्य सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि राज्य उनके 18 जनवरी के आदेश का पालन करें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर राज्य सरकारों को उनके पास आने की पूरी आज़ादी है. सुप्रीम कोर्ट ने करणी सेना अौर राजपूत संगठनों द्वारा फिल्म के खिलाफ दायर याचिका को भी खारिज कर दिया है. इस याचिका में करणी सेना ने दलील दी थी कि ‘पद्मावत’ में रानी पद्मिनी का अपमान किया गया है.
बता दें कि विवाद का विषय बनी पद्मावत पर बैन की मांग को लेकर जहां राजस्थान अौर मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पद्मावत को यूपी में दिखाए जाने के पक्ष में थी. यही वजह है कानून व्यवस्था का हवाला दे रहीं दोनों राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार का उदाहरण दिया. साथ ही कहा कि जब यूपी सरकार हालात संभाल सकती है तो ये दोनों सरकारें क्यों नहीं.