रात को ट्रेन में अकेली बैठी थी दुल्हन, जब दूल्हे की नींद खुली तो सीट का नजारा देख वो रह गया सन्न

वैसे तो इस दुनिया में आये दिन बहुत से हादसे और अजीबोगरीब सी चीजे होती रहती है, लेकिन आज जिस खबर से हम आपको रूबरू करवाने वाले है, उसके बारे में जान कर आप यक़ीनन दंग रह जायेंगे. जी हां इस दुनिया में हादसों की कमी नहीं है और ये कभी भी किसी के साथ भी हो सकते है. हालांकि कई हादसे ऐसे होते है, जिनके होने के बाद लोगो को ये समझ ही नहीं आता कि आखिर ये कैसे हो गया. गौरतलब है कि आज हम आपको ऐसे ही एक हैरान कर देने वाले हादसे से रूबरू करवाने वाले है. सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे कि ये हादसा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है. जी हां आपको जान कर ताज्जुब होगा कि यहाँ चलती ट्रेन से एक नयी नवेली दुल्हन ही गायब हो गयी.
अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर चलती ट्रेन से एक दुल्हन कैसे गायब हो सकती है. बता दे कि ये खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह वायरल हो गयी. तो चलिए आपको भी इस मामले के बारे में विस्तार से बताते है. दरअसल छत्रपति शर्मा जी अपनी शादी के बाद दुल्हन और बारातियो को लेकर ट्रेन से वापिस घर आ रहे थे. ऐसे में शादी की थकावट की वजह से और शादी में पूरी रात जागने की वजह से सभी बाराती काफी थक गए थे. जिसके चलते वो ट्रेन में ही सो गए. ऐसे में जब सुबह सब की आंख खुली तो सब ने जो देखा, वो देख कर सबके होश ही उड़ गए. जी हां सुबह आंख खुलने के बाद सबने देखा कि दुल्हन अपनी सीट से गायब थी.
ऐसे में दुल्हन के अपनी सीट पर न होने के कारण और गायब होने के कारण सब लोग बेहद परेशान थे. वही अगर खबरों की माने तो एक व्यक्ति ने दुल्हन को इटारसी स्टेशन पर उतरते हुए देखा था. हालांकि व्यक्ति के ब्यान के बाद पुलिस ने इटारसी स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया, लेकिन वहां उन्हें दुल्हन के गायब होने का कोई सबूत मिला. जिसके चलते दुल्हन को लेकर हर कोई परेशान हो गया.
वही पुलिस भी दुल्हन को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन फ़िलहाल पुलिस को भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसके इलावा जब लड़के के परिवार वालो ने दुल्हन के माता पिता को फोन किया, तो उन्हें भी दुल्हन के बारे में कुछ नहीं पता था. जिसके चलते अब लड़के वालो को समझ नहीं आ रहा था कि वो दुल्हन को कहा तलाश करे.