कमाई के मामले में यह खिलाड़ी विराट और धोनी को भी पीछे छोड़ दिया, नाम सुनकर रह जायेंगे हक्का-बक्का
हालिया समय में, ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कप्तान के नाम उजागर किया है, जिसमें आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली से ज्यादा भुगतान मिलने की बात बताई गयी। हालांकि,अगर ब्रांड और विज्ञापन से होने वाली कमाई को लेकर देखा जाए तो विराट कोहली इस मामले में स्मिथ से कहीं आगे नजर आयेंगे।ईएसपीएनक्रिकइन्फो रिपोर्ट के अनुसार,भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड, कप्तान विराट कोहली को करीब 1 मिलियन डाॅलर का भुगतान हर साल करती है।
वहीं दूसरी तरफ अगर आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को उनके बोर्ड द्वारा भुगतान की जा रही राशि पर बात की जाए तो उनको हर साल करीब 1.649 मिलियन डाॅलर की आय होती है। जिससे यह साफतौर पर कहा जा सकता है, कि कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में कंगारु टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ से काफी पीछे हैं।
हालांकि अगर ब्रांड और विज्ञापन से होने वाली कमाई को लेकर देखा जाए तो विराट कोहली इस मामले में स्मिथ से कहीं आगे नजर आयेंगे। इसके अलावा कोहली की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिसोर्स आईपीएल लीग हैं, जिसमें मिलने वाली शुल्क के बल पर वह आॅस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।
दिल्ली के कोच ने ऋषभ पंत के लिए विराट के सामने रखी ये बड़ी शर्त, कहा…
क्रेमर से 20 गुना अधिक कमाई स्मिथ की
जिम्बाब्वे टीम के कप्तान ग्रीम केमर के कमाई को लेकर ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने खुलासा करते हुए कहा कि, उनको अपनी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हर साल मिलने वाली कमाई लगभग 86,000 डाॅलर है। अगर कप्तान ग्रीम द्वारा कमाई की जा रही इस कमाई की तुलना आॅस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ की कमाई से की जाए तो इस मामले में करीब स्मिथ 20 गुना अधिक कमाई करते हैं।
क्रिकेट कोच की कमाई में शीर्ष पर मौजूद शास्त्री
वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत के कप्तानों के इतर कोचों के कमाई की बात किया जाए तो इस मामले में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री अन्य देशों के क्रिकेट टीम के कोचों द्वारा की जा रही कमाई से कहीं ज्यादा आगे नजर आ रहे हैंं। बीसीसीआई द्वारा हर साल दी जा रही रवि शास्त्री को भुगतान करीब 1.17 मिलियन डाॅलर है, वहीं इस मामले में इंग्लैंड, पाकिस्तान देशों के कोचों से की सलाना कमाई काफी कम है।