अब इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज पर लास्ट एक्टिव टाइम देख सकेंगे यूजर्स

इंस्टाग्राम ने एक नई सुविधा यूजर्स के लिए शुरू की गई है। इस सुविधा के तहत यूजर अब किसी दूसरे यूजर का लास्ट एक्टिव टाइम देख पाएंगे। इंस्टाग्राम के इस फीचर को यूजर मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले भी देख चुके हैं। इंस्टाग्राम के मैसेज स्क्रीन पर अब आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं या जिनसे आखिरी बार बात कर चुके हैं उनके लास्ट एक्टिव टाइम को देख सकेंगे। इंस्टाग्राम की ये सुविधा अभी भारत में शुरू नहीं हुई है।
इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की तरह ही इसमें यूजर को लास्ट एक्टिव स्टेट्स को हाइड करने का विकल्प देता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके फॉलोअर्स आपके लास्ट एक्टिव टाइम को देख सकें, तो आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में आपको शो एक्टिविटी स्टेटस (Show Activity Status) का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे डिसेबल करके आप अपने लॉस्ट एक्टिव टाइम को दूसरे यूजर से छिपा सकते हैं। व्हाट्सएप की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी जब आप शो एक्टिविटी स्टेटस को डिसेबल करेंगे, तो आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं उनके लास्ट एक्टिव टाइम को मैसेज बॉक्स में नहीं देख पाएंगे।
योगी सरकार शहीद जवान चंदन राय के परिजनों को 20 लाख देने की घोषणा की
खबर ये भी है कि इंस्टाग्राम अभी इस फीचर को कुछ यूजर्स पर टेस्ट कर रहा है। इंस्टाग्राम का ये फीचर वैसा नहीं करता, जैसा कि सुनने में लगता है। ये फीचर तब काम नहीं करता जब आप उस यूजर का लास्ट एक्टिव टाइम देखने की कोशिश कर रहे हों, जिससे आपने पहले चैट पर बात नहीं की है। साथ ही इसमें सिर्फ 24 घंटे का ही टाइम नोटिफिकेशन देता है।