योगी सरकार शहीद जवान चंदन राय के परिजनों को 20 लाख देने की घोषणा की

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ना’पाक हरकतों का शिकार हुए शहीद चंदय राय के परिजनों को योगी सरकार ने 20 लाख रूपए का मुआवजा देने का एलान किया है। यूपी सीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, ‘ यूपी के सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए ग्राम नदेसर, जिला चंदौली के निवासी श्री चन्दन राय पुत्र श्री सत्य प्रकाश राय के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त माता-पिता को 20 लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।’
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक ने एक बार फिर से नापाक हरकत करते हुए गोलीबारी की। इस दौरान पूंछ के राजौरी सेक्टर में गोलीबारी में चन्दौली जिले के रहने वाला बीएसएफ का जवान चंदन राय शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद उनके घर और क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
शहीद चंदन राय की 28 फरवरी को शादी होने वाली थी। आपको बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के बीएसफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की। इस घटना में कांस्टेबल चंदन राय गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की बच्चों और बुजुर्गों के लिए पासपोर्ट सेवा में राहत की बड़ी घोषणा
शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। वहीं शहीद के घर सांतवना देने के लिए बीजेपी के नेता और जिला प्रशसन के अधिकारी मौजूद है। बता दें, कि शहीद चंदन राय के परिवार में चार भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर के थे। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमें में है।