गुस्से के तेज होते हैं इन पांच राशियों के लोग, पास फटकना पड़ सकता है भारी

‘गुस्सा आना’ बड़ा ही बेसिक होता है। ये सभी को आता है। हां, कुछ महात्मा होते हैं जो इसे कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन ये सबके बस की बात नहीं है। हालांकि कुछ लोगों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो कुछ को कम। साथ ही सभी का गुस्सा करने का तरीका भी अलग होता है। कुछ लोग बिना कुछ कहे मुंह फुलाकर बैठ जाते हैं तो कुछ लोग चीख-चीखकर घर सिर पर उठा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों को चीजों को फेंकने की आदत भी होती है। हम अक्सर ही कुछ लोगों के बारे में ‘उसका गुस्सा तो बहुत तेज है’ जैसी बात बोलते नजर आते हैं। ऐसे लोग गुस्से में किसी का मर्डर भी कर सकते हैं।
अब किसी को भी देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि उसका गुस्सा कैसा है? मगर व्यक्ति की राशि इस बारे में बता सकती है। कुछ राशियों के जातक गुस्से के तेज होते हैं और जब उनका पारा चढ़ा हुआ हो तो उनसे दूर रहना ही बेहतर रहता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ राशियां।
राशि और गुस्सा
सभी राशियों के जातकों का गुस्सा जाहिर करने का अलग तरीका होता है। कुछ गुस्सा शांत हो जाने तक इसे दबाकर रखते हैं तो कुछ बस फूट पड़ते हैं।
पांच राशियां
ऐसे मिलेगा चुटकी भर में पीठ दर्द से छुटकारा, फोलो करें यह टिप्स
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक गुस्से में हिंसक हो जाते हैं। ये बहुत जिद्दी होते हैं और गुस्से में किसी की कम ही सुनते हैं। हालांकि इनका गुस्सा सही वजह से होता है।
ऐसे करें सामना
यदि आपको इनके गुस्से का सामना करना पड़ गया है तो बेहतर है कि आप तूफान थमने तक इनसे दूरी बनाए रखें। चूंकि इनमें सब्र नहीं होता है इसलिए इन्हें अकेले छोड़ देना ही बेहतर है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक ऐसे तो शांत स्वभाव के होते हैं। मगर ये मन में द्वेष पालकर रखते हैं। ये कभी अपने गुस्से की वजह जाहिर नहीं करते। जिसे पसंद नहीं करते उसकी बेज्जती करने की कोई कसर नहीं छोड़ते।
ऐसे करें डील
इनका गुस्सा दूर करने के लिए इन्हें शांत करने की कोशिश करें। यदि ये आपके करीबी हैं तो आपको इन्हें इतना भरोसे में लेना होगा कि ये आपसे गुस्से की वजह भी शेयर करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग अपना अधिकार जमाने के लिए गुस्सा करते हैं। इन्हें लगता है कि खुद से छोटे या मातहत व्यक्ति पर गुस्सा करने में कोई बुराई नहीं होती है। ये खुद को सही साबित करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
ऐसे दें जवाब
ये बड़े ड्रामेबाज होते हैं लेकिन आपको इन्हें खुद पर हावी नहीं होने देना है। इन्हें बताए कि ये गलत हैं। अगर ये ना माने तो कुछ ठोस पॉइंट्स रखें। यदि आपके पास अपनी मासूमियत का सबूत है तो और भी बेहतर होगा।
धनु राशि
इस राशि के जातक गुस्से में बिल्कुल धधकते ही हैं। इनका गुस्सा इतना तेज है कि ये कुछ भी कर सकते हैं और कितना भी बुरा बोल सकते हैं। गुस्से में ये राक्षस के समान बन जाते हैं।
अपनाए ये तरीका
जैसे ही ये गुस्सा हो, इन्हें शांत करने की कोशिश करें। इनके गुस्से की अच्छी बात यह है कि ये कितना ही गुस्सा कर लें मगर कुछ देर में उन्हें अपनी गलती का अहसास हो जाता है और वो माफी मांग लेते हैं। हालांकि आपको उन्हें समझाना होगा कि इतना गुस्सा ठीक नहीं होता।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को इतनी आसानी से गुस्सा नहीं आता है। लेकिन जब आता है तो बहुत जानलेवा होता है। ये सामने वाले को नीचा दिखाने और अपमानित करने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं।
करें इनकी मदद
ये स्वभाव से बड़े ही जिम्मेदार होते हैं मगर इनका गुस्सा इनकी कमजोरी होता है। इसलिए इन्हें गुस्से को कंट्रोल करने में मदद करें। इन्हें ध्यान आदि की सलाह दें।
आपको जिंदगी में भी इन राशियों के जातक मौजूद हैं तो अगली बार उनके गुस्से को इन्हीं तरीकों से संभालिएगा।