संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा ली है। कल अक्षय और भंसाली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने अपनी फिल्म 9 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया है।
अक्षय ने कहा, ‘भंसाली की फिल्म का पहले रिलीज होना जरूरी है। इनका काफी कुछ दांव पर लगा है।’ इस पर संजय लीला भंसाली ने हाथ जोड़कर अक्षय का धन्यवाद किया और मीडिया से गुजारिश कर कहा कि अक्षय के लिए तालियां तो बनती हैं।भंसाली ने यह भी कहा, ‘हमारी फिल्म क्लैश हो रही थी और जितने बड़े स्टार अक्षय कुमार हैं, उनके साथ क्लैश करने पर हमारा काफी नुकसान हो रहा था। मैं खुश हूं कि इन्होंने ये बात समझी।’ भंसाली ने अक्षय के सामने हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया किया। वहीं अक्षय ने अपने प्रोड्यूसर को भी धन्यवाद दिया। अक्षय ने कहा कि प्रोड्यूसर्स ने मौके की नजाकत को समझा। अक्षय का कहना था कि प्रोड्यूसर्स का पैसा है, उनकी भी फिल्म है लेकिन उन्होंने बात को समझा, इसलिए उनका धन्यवाद।
भंसाली ने कहा, ‘आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अक्षय पर गर्व होगा। मैं सारी जिंदगी यह नहीं भूलूंगा जो उन्होंने आज मेरे लिए किया है। उनकी फिल्म से क्लैश करना हमें भारी पड़ता। आप सब जानते हैं कि पद्मावती कितनी मुश्किल से बनी है। मैं 2 साल बाद आप लोगों से मिल रहा हूं।’भंसाली के अलावा शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी अक्षय कुमार को ट्वीट कर धन्यवाद कहा। साथ ही यह भी कहा कि पैडमैन देखने के लिए उत्सुक हूं। दीपिका ने लिखा, ‘पद्मावत की ओर से पैडमैन की पूरी टीम को दिल से शुक्रिया।’ बता दें कि पद्मावत बहुत बड़े स्तर पर बनाई गई है। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। ट्रेड पंडितों के अनुसार, यह फिल्म 370 करोड़ रुपए कमा सकती है।