बड़ी खबर: मोदी सरकार ने दी खुली छूट, कहा- जो करना है करो, पाकिस्तान को…

 बॉर्डर पर पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन के बीच भारत ने अपना रुख काफी सख्त कर लिया है। गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि जवानों को खुली छूट है। भारत की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं सकता। अगर पाकिस्तान सीज फायर तोड़ता है तो हमारे जवान भी पीछे नहीं हटेंगे । अगर पाकिस्तान की तरफ से फायर होता है तो फिर हम एक का बदला 10 गोलियों से देने में कोई लिहाज नहीं करेंगे।

बड़ी खबर: मोदी सरकार ने दी खुली छूट, कहा- जो करना है करो, पाकिस्तान को...

कई इलाकों में सीजफायर तोड़ने पर भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है । जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है । पाकिस्तान के 11 रेंजर्स मारे जाने की खबर है

पीएम मोदी ने कहा बीजेपी का केवल एक ही मंत्र है- विकास, विकास और विकास

BSF की 35 चौकियां PAK के निशाने पर : 

सीमा पर पाकिस्तान ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 35 चौकियों को निशाना बनाया है । पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय जवान और नागरिकों पर मोर्टार दाग रहे हैं । शुक्रवार 19 जनवरी की रात पाकिस्तान की ओर से अरनिया, सुचेतगढ़, आरएस पुरा, पर्गवाल, कानाचक और अखनूर के घरखाल इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया ।

 

पाकिस्तान को भी भारी नुकसान : 

जम्मू के कानाचक इलाके में एक नागरिक के जख्मी होने की खबर मिली है । जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने सांबा, आरएसपुरा और हीरानगर सेक्टर पर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है । सूत्रों ने बताया है कि सीमा पार शकरगढ़ और सियालकोट इलाके में 11 पाकिस्तानी नागरिक और रेंजर्स मारे गए हैं ।

अफसरों को सतर्क रहने का आदेश : 

 

पाकिस्तान से बरसाए गए मोर्टार और गोलों में अब तक 2 नागरिकों की जान जा चुकी है । तीन दिन में तीन भारतीय जवान भी शहीद हो चुके हैं । पाकिस्तान की हरकतों के मद्देनजर इंटरनेशनल बॉर्डर पर 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं । एलओसी पर तैनात सिविल अफसरों को सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है ।

 

Back to top button