सन्यास लेकर इस दिग्गज बॉलर ने तीसरे टेस्ट से पहले सबको चौंका दिया, नाम सुनकर रह जाएंगे दंग

हमारे देश में क्रिकेट को लेकर खासी दिवानगी देखी जा सकती है। चाहे बच्चा हो या एक उम्रदराज व्यक्ति सभी लोगों को क्रिकेट देखना और अपने टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना बहुत अच्छे से आता है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों से दर्शक यह उम्मीद भी लगाते हैं की वह बेहतरीन प्रदर्शन कर उनका मनोरंजन करेंगे और साथ ही देश का नाम रौशन भी करेंगे।हालांकि, तीसरे टेस्ट से पहले क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर क्रिकेट प्रेमियों को झटका लग सकता है। भारतीय टीम के एक स्टार बॉलर ने क्रिकेट के सारे प्रारुप से सन्यास लेने का फैसला किया है। 2002 में भारतीय टीम से जुड़े इस खिलाड़ी ने अपने बॉलिंग एक्शन और धारधार बॉलिंग की वजह से एक समय काफी सुर्खियां बटोरी। जी हां हम यहां बात कर रहे हैं लक्ष्मीपति बालाजी के बारे में जिन्होंने 2003 से लेकर 2005 तक टीम में अपना मुख्य योगदान दिया।
हम बात करें बालाजी के बलिंग के बारे में तो यह सबको पता है कि उन्होंने धारधार बॉलिंग करके अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिया था। विश्व के महान टीम में से एक ऑस्ट्रेलिया तक को बालाजी ने अपने घातक बॉलिंग से बहुत परेशान किया था। हालांकि पिछले कुछ सालों से लक्ष्मीपति बालाजी को अपने फिटनेस प्रॉब्लम से जुझना पड़ा था जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
चोट की वजह से बालाजी टीम में कभी लिए जाते तो कभी बाहर हो जाते और इस वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं हो सका और आखिरकार उन्होंने क्रिकेट के सारे प्रारुप से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
तीसरा टेस्ट मैच होगा रद्द ? मैदान के बाहर भारतीय टीम पर मंडराया खतरा, अफ्रीका ने बढाया सुरक्षा
अगर हम नजर डाले बालाजी के क्रिकेट करियर पर तो उन्होंने 2009 में आखिरी वनडे खेला था और साल 2012 में अंतिम टी-20 खेला था। भारत के लिए उन्होंने 30 वनडे खेले हैं जिसमें 39.52 की ओसत से 34 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं टेस्ट में उन्होंन 8 मैचों में 27 विकेट लिया है और टी-20 में 5 मैच खेलकर 10 विकेट हासिल किया।