सीरीज हारने के बाद आलोचकों को एमएस धोनी ने दिया करारा जवाब

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर आई टीम इंडिया को पूर्व कप्तान एमएस धोनी का साथ मिला है। धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से कुछ सकारात्मक पहलू लेने की जरूरत है- जैसे गेंदबाजों का प्रदर्शन।

धोनी ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि सकारात्मक पहलू लीजिए। आपको एक टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट निकालने की जरुरत होती है और हमारी टीम ने ऐसा करके दिखाया है। अगर आप 20 विकेट नहीं निकाल सकते तो अगली चीज क्या होती है? आप टेस्ट ड्रॉ कराने की कोशिश करते हैं। आप कम रन देकर और ज्यादा रन बनाकर कैसे कोई टेस्ट जीत सकते हैं।’
धोनी ने कहा कि भारतीय गेंदबाज 20 विकेट निकाल रहे हैं, जो टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप देश के बाहर खेलते समय 20 विकेट नहीं ले सकते तो टेस्ट जीतना बहुत मुश्किल है। मगर बड़ी सकारात्मक बात यह है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट निकाल रहे हैं। इसका मतलब हम टेस्ट जीतने की स्थिति में हैं। एक बार आप रन बनाना शुरू करेंगे तो जीत जाएंगे।’
धोनी ने इसके अलावा आगामी आईपीएल नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को खरीदने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हम नीलामी में अश्विन को खरीदने के लिए एड़ी-चोटी का दांव लगाएंगे।