IND VS SA : तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये होंगे 11 खिलाडी

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो मुकाम हांसिल किया है जो आज से पहले किसी ने नहीं किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका जाने के बाद लगता है भारतीय टीम लड़खड़ाती दिख रही है. लगातार 9 टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का विजय रथ साउथ अफ्रीका में रुक गया. पहले टेस्ट में 72 रनों की हार के बाद दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा कर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से कब्जा कर लिया है.

मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच हारकर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज तो पहले ही गवा चुकी है लेकिन आखिरी टेस्ट को जीतकर वो अपनी इज्जत बचा सकती है. इसे देखते हुए BCCI ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 24 जनवरी, बुधवार को जोहानसबर्ग में खेला जायगा. हालांकि ये टेस्ट श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चूका है.

गौरतलब है कि भारत अपना खोया हुआ आत्मविश्वास पाने और दक्षिण अफ्रीका के हाथो टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप से बचने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देगा. साफ जाहिर है कि विराट कोहली पिछले 2 टेस्ट मैचों से सबक लेते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतार कर तीसरे मैच में जीत हासिल करना चाहेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में क्या संभावित बदलाव हो सकते हैं. रिद्धिमान साहा चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गयी है. बल्ले और विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन के चलते पार्थिव पटेल का तीसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. इस स्थिति में दिनेश कार्तिक 8 सालों बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा 2 टेस्ट मैचों से बाहर बैठे अजिंक्य रहाणे को इस बार मौका मिलने के पुरे आसार है.

देखिये वीडियो !!
बताते चलें कि इशांत शर्मा की जगह पर वापिस भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है. इन बदलावों के अलावा बाहर बैठे रविंद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन की जगह रोटेशन के तहत टीम में जगह दी सकती है. भारतीय टीम संभावित प्लेइंग XI लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.





