निर्देशक ट्विंकल खन्ना को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी बुलावा आया है। यहां पर ट्विंकल फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रमोशन करेंगी, साथ ही छात्रों को संबोधित करेंगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक ट्विंकल खन्ना को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित डिबेटिंग सोसायटी में बहस के लिए आमंत्रित किया है।
43 वर्षीय अभिनेत्री बृहस्पतिवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह अपने प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ का भी प्रदर्शन करेंगी। यह फिल्म सामाजिक उद्यमी और कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है।
जिन्होंने 20 साल पहले ग्रामीण भारत में सैनिटरी स्वच्छता में क्रांतिकारी बदलाव किया था। इस फिल्म में ट्विंकल के पति व अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
ऑक्सफोर्ड पहुंचने के दौरान ट्विंकल फिल्म से जुड़े कुछ अनुभव साझा करेंगी। बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनियन में पहली बार कोई भारतीय फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम भी शामिल हैं।