अमीर लडको ये एक्ट्रेस अपने हुस्न के जाल में फसाकर करवाती थी यह गलत काम

छोटे पर्दे की एक एक्ट्रेस ने पहले तो अपने हुस्न के जाल में एक अमीर एनआरआई को फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर न सिर्फ उससे संबंध बनाए बल्कि इस इंजीनियर से 41 लाख की ठगी कर डाली। खुद के साथ हुई जालसाजी का अंदाजा लगते ही पीड़ित एनआरआई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने हनीट्रैप, 41 लाख ठगने के आरोप में लड़की को उसके मां-बाप और भाई के साथ कोयंबटूर से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद खुलासा किया कि हीरोइन अपने जाल में कई युवाओं को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठ चुकी थी। पुलिस में रिपोर्ट होने के बाद अखबारों में खबर छपी तो जालसाजी का शिकार हुए कई युवा अब पुलिस स्टेशन पहुंचकर केस दर्ज करा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक तमिलनाडु के जी. बालामुरुगन जर्मनी में इंजीनियर हैं। श्रुति नामक युवती ने पहचान छिपाकर उनसे दोस्ती की। फिर शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ दिनों बाद ब्रेन ट्यूमर और मां की बीमारी के इलाज के लिए पीड़ित से एक साल के बीच 41 लाख रुपए ऐठ लिए। जब एक्ट्रेस की इस ठगी के खेल का खुलासा हुआ तो उसके खिलाफ कई अन्य लोगों ने इसी तरह की शिकायतें की।





