इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन दुनिया भर में बिकते हैं सबसे ज्यादा

दुनियाभर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बड़ी तादात में होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन हिस्सेदारी के मामले में कौन सी कंपनी सबसे आगे है और किस कंपनी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं की ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जिनके स्मार्टफोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं।

 इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन दुनिया भर में बिकते हैं सबसे ज्यादा

सैमसंग: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन्स का दुनिया भर में जलवा है। इसी के साथ सैमसंग अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को चिप और स्क्रीन भी सप्लाई करती है। अंतरराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो इसमें सैमसंग की 22.3 फीसद की हिस्सेदारी है। भारत में भी इस कंपनी के फोन्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है।

जानिए सुबह बासी मुंह पानी पीने से शरीर में क्या होता है ?

ऐपल: सैमसंग के बाद जिस कंपनी का नंबर आता है, वह है ऐपल। पूरी दुनिया में सैमसंग के बाद ऐपल के फोन्स सबसे ज्यादा बिकते हैं। बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो ऐपल की इसमें 12 फीसद की हिस्सेदारी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल दुनिया भर में कुल 4.1 करोड़ आईफोन्स की बिक्री हुई। साल दर साल के आधार पर ऐपल स्मार्टफोन्स की बिक्री में 1.5 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। स्मार्टफोन के अलावा ऐपल द्वारा निर्मित अन्य प्रोडक्ट्स जैसे की मैकबुक, आईपैड आदि उच्च प्रौद्योगिकी से लैस होते हैं और यूजर्स द्वारा पसंद किए जाते हैं।

हुवावे: चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे की स्मार्टफोन बाजार में 11.3 फीसद की हिस्सेदारी है। कंपनी के पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने कुल 3.85 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की। कंपनी के P10 स्मार्टफोन की भी खूब बिक्री हुई थी।

ओप्पो: स्मार्टफोन बिक्री के मामले में ओप्पो चौथे स्थान पर है। साल 2017 में कंपनी ने दुनिया भर में कुल 2.78 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की। कंपनी की बाजार में 8.1 फीसद की हिस्सेदारी है। पिछले साल की तुलना में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 1.5 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

शाओमी: शाओमी का रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कंपनी पांचवे नंबर पर है। पिछले साल कंपनी ने दुनिया भर में कुल 2.12 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की। इसके साथ कंपनी की बाजार में 6.2 फीसद की हिस्सेदारी रही है। शाओमी भारतीय बाजार पर बजट सेगमेंट के फोन ला कर अपना विस्तार कर रही है। इसी के साथ कंपनी आपने ऑफलाइन नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है।

Back to top button