दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मरते-मरते बचे जसप्रीत बुमराह… ऐसी घटी ये जानलेवा घटना

बाल बाल बचे जसप्रीत बुमराह, घटी एक जानलेवा घटना… जिसमे जा सकती थी उनकी जान !
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है . जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 335 पर आउट हो गयी थी . इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पूरी टीम 307 रनों पर सिमट गयी . भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले . विराट ने 15 चौक्को की मदद से 153 रनों की शानदार पारी खेली .
लेकिन विराट के आलावा भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजो का सामना न कर पाया और शुरुआत में ही भारत को बड़े झटके लग गये . इसके बाद विराट ने पारी को सम्भालते हुए भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना हुई जिसे देख सारे अफ्रीकी खिलाड़ी घबरा गये थे . आइये जानते है क्या है पूरा मामला ?
दरअसल यह वाकया उस वक्त हुआ जब अफ्रीकी कप्तान ने उनके भरोसेमंद गेंदबाजो में से एक मोर्ने मोर्कल को गेंद थमाई . मोर्कल ने आते ही शॉट गेंद फेंकना शुरू कर दिया जिसके चले ईशांत शर्मा आउट हो गये . ईशांत का विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए बुमराह की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और मोर्कल ने आते ही उन्हें तेज बाउंसर फेंक दी . जोकि सीधे उनके मुंह पर जाकर लगी .
जसप्रीत बुमराह ने गेंद को न देखते हुए ही अपनी आंखें बंद कर ली थी . जिस वजह से उनको यह गेंद मुंह पर आकर लगी . अगर हेलमेट ना होता तो जसप्रीत बुमराह को बहुत बड़ी इंजरी हो सकती थी . आपको बता दें कि इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज भी अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन हेलमेट के वजह से जसप्रीत बुमराह किसी बड़े हादसे के होने से बच गए .
अधिक जानकारी के लिए देखे विडियो :-