OnePlus का पेमेंट फीचर्स हुआ हैक, फिर क्रेडिट कार्ड से खरीदे गए फोन

OnePlus के कई सारे यूजर्स ने उनके क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल की शिकायत की है। यूजर्स ने कहा है कि उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए कंपनी की वेबसाइट से फोन खरीदे गए हैं। वनप्लस फोरम के मुताबिक पिछले 4 महीनों में 70 यूजर्स को चूना लगाया गया है। वहीं इस मामले पर कंपनी ने कहा है कि इसकी जांच चल रही है। साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स से कहा, ‘अगर आपको लगता है कि आपके क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन हो रहे हैं तो अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करें और अपने बैंक से संपर्क करें।’
