क्या संजय लीला भंसाल’ से डर गई ट्विंकल खन्ना, ‘पैडमैन’ को लेकर दिया ये बड़ा बयान

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 25 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने की घोषणा हो चुकी है। इसी दिन ही अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ भी रिलीज हो रही है।
दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं। जाहिर है इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिखेगा। ‘पैडमैन’ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहीं ट्विंकल खन्ना ने इस टकराव को दोनों ही फिल्मों के लिए नुकसानदेह बताया है।

ट्विंकल खन्ना ने कहा कि, बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश दोनों फिल्मों के लिए अच्छा नहीं है, हालांकि ‘पद्मावत’ के मेकर्स को रिलीज डेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन मेरी इच्छा थी कि भंसाली की फिल्म ‘पैडमैन’ से एक हफ्ते पहले या एक हफ्ते बाद रिलीज होती।
ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया, हमें अपनी फिल्म के कंटेंट पर भरोसा है, इसीलिए हम अपनी रिलीज डेट के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। ‘पैडमैन’ 25 जनवरी को ही रिलीज होगी और हम इससे खुश हैं।
पहले चर्चा थी कि ‘पद्मावत’ की वजह से ‘पैडमैन’ की डेट आगे खिसकेगी लेकिन निर्माता पहले से निर्धारित डेट पर ही फिल्म रिलीज को तैयार हैं, हालांकि ‘पद्मावत’ के ठीक एक दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म ‘अय्यारी’ की डेट्स आगे बढ़ा दी गई।