ये बैल एक दो बार नहीं बल्कि पुरे सात बार जा चूका है जेल, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

यह बैल जो अपने जन्म स्थान पर बार-बार आकर बैठता है इसके मालिक का कहना है कि इस बैल की कीमत चाहे करोड़ों दे दे मुझे, तब भी मैं  इस बैल को अपने से दूर नही होने दूंगा

ये बैल एक दो बार नहीं बल्कि पुरे सात बार जा चूका है जेल, कीमत जान उड़ जायेंगे होशआपको बता दें कि आज कल की दुनिया में इंसानों के जेल जाने की बात तो हजम हो जाती है लेकिन बात जानवर की है कि कोई भी जानवर अपराध करके जेल जा सकता है इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा भी बैल है जो एक दो बार नहीं बल्कि आजतक सात बार जेल जा चूका है।

आपको बता देते है कि आखिर एक बैल के जेल जाने के पीछे  पूरा मामला क्या है. आपको बताते है पूरे मामले की सच्चाई I

मध्यप्रदेश के भोपाल का है मामला..

हम जिस बैल की जेल जाने की  बात कर रहे है वो घटना दरअसल मध्यप्रदेश के भोपाल की है इस बैल ने अपने जन्म स्थान पर दावा किया है इस बात की जानकारी नगर निगम से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक पहुंच चुकी हैं  इस बैल के बार बार अपने जन्म स्थान पर आजाने की वजह से अधिकारीयों को बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ रह है

अतः जिससे परेशान होकर उन्होनें इस बैल को भोपाल के कांजी घर में सात दिनों तक रखा परन्तु इसके बैल के मालिक का कहना है की भले ही कोई भी इसको करोड़ों रूपये ही क्यूँ न दे दे लेकिन में इस बैल को अपने से दूर कभी भी नही होने दूंगा I

बैल को बनाया गया प्रतिष्ठा की वजह..

आपको बता दें की ये बैल अपने जन्म स्थान को बता के बार बार चला जाता था वो जगह एक मंदिर का प्रांगण है मंदिर के पुजारी ने इसकी  शिकायत पुलिस और नागर निगम अधिकारीयों से की थी। और इसे कांजी हॉउस में भी रखा गया  लेकिन वहां से मालिक इसको छुड़ा ले जाता है बैल के मालिक का कहना है कि इस बैल का जन्म मंदिर के प्रांगण में हुआ था और वहां पर इसका भी हक़ बनता है

पुजारी का कहना है कि लोग अच्छे से दर्शन तक नही कर पा रहे है बैल को यहां पर जानबूझकर इस जगह पर बाँध दिया जाता हैबैल के मालिक ने कहा की इसका जन्म यही पर हुआ ह इसका भी इस जगह पर हक बनता है  अभी फिलहाल प्रसाशन इस मामले की जांच कर रहा है जल्द ही कुछ न कुछ हल निकल आएगा I

 

Back to top button