वैपकॉस लिमिटेड में सिस्टम इंजीनियर व अन्य पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

वैपकॉस लिमिटेड में सिस्टम इंजीनियर व अन्य पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए आवेदन आमंत्रित क‌िए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है। उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
नौकरियां ही नौकरियां: वैपकॉस लिमिटेड में सिस्टम इंजीनियर व अन्य पदों पर वैकेंसी
कुल पदः 16
पदों का नाम: सिस्टम इंजीनियर/ आईटी एक्सपर्ट,  डिजाइन इंजीनियर, एन्वॉयरन्मेंट स्पेशिएलिस्ट इत्यादि
शैक्षणिक योग्यताः पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
आयु सीमा: इन पदों पर 45 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पत्राचार का पताः प्रोजेक्ट डायरेक्टर या इंजीनियर वैपकॉस लिमिटेड, एससीओ 302, प्रथम तल मेन मार्केट, सेक्टर-9, पंचकूला, हरियाणा-134109
अंतिम तिथिः 23 जनवरी, 2018
चयन प्रक्रियाः स्किल टेस्ट/ साक्षात्कार से 
वेबसाइट: www.wapcos.co.in

IIT, जम्मू में निकली बंपर वैकेंसी 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जम्मू 
कुल पदः 62
पदों का विवरण: रजिस्ट्रार, इंस्टीट्यूट इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर इत्यादि
शैक्षणिक योग्यताः पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
आयु सीमा: अधिकतम 27/ 30/ 35 / 40/ 45/ 55 वर्ष (पदानुसार)
वेबसाइट: iitjammu.ac.in
ऐसे करें आवेदनः ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसके प्रिंटआउट के साथ संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘असिस्टेंट रजिस्ट्रार (IIT, जम्मू), रूम नंबर 207/सी-20, द्वितीय तल, मेन बिल्डिंग, IIT दिल्ली, नई दिल्ली-110016’ के पते पर भेजें।
अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2018
चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट/ कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल
कुल पदः 12
पदों का नाम: माइक्रोलॉजिस्ट, प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन इत्यादि
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास व अधिकतम पदानुसार
वॉक-इन-रिटन/स्किल टेस्टः 25 जनवरी व 30 जनवरी, 2018
वेबसाइट: www.ncdc.gov.in
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार  निर्धारित आवेदन पत्र को भरें व मांगे गए दस्तावेजों को लेकर साक्षात्कार स्‍थल ‘नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, 22-शाम नाथ मार्ग, दिल्ली-110054 (सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास)’ पर पहुंचें।
आयु सीमाः अधिकतम 40/  60/ 65 (पदानुसार)
आवेदन शुल्कः सभी वर्ग के लिए  आवेदन निःशुल्‍क 

सेफ्टी ऑफिसर की जरूरत

नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्‍शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड 
वेबसाइट: www.nbccindia.com
पद का विवरणः  सेफ्टी ऑफिसर
शैक्षणिक योग्यताः संबंधित क्षेत्र में पूर्णकालिक डिग्री/डिप्लोमा
साक्षात्कार की तिथिः 24 जनवरी, 2018
आवेदन शुल्कः  सभी वर्ग के उम्मीदवार निःशुल्‍क आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष 
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार उपरोक्त वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और अपने शैक्षणिक दस्‍तावेजों की मूल व उनकी छायाप्रतियों के साथ पासपोर्ट आकार की दो फोटो लेकर साक्षात्कार स्‍थल एनबीसीसी कॉर्पोरेट ऑफिस, एनबीसीसी भवन, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
चयन: आवेदकों का चयन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा।
 
 
Back to top button