क्या आपके फोन में बंद हो गया WhatsApp? तो इन स्टेप्स से करें ठीक

भारत में कई यूजर्स के फोन में 13 जनवरी से WhatsApp काम नहीं कर रहा। यह ऐप कई स्मार्टफोन में  “obsolete” दिखा रहा है। ये समस्या सबसे ज्यादा शिओमी के स्मार्टफोन में आ रही है। यूजर्स जैसे ही व्हॉट्सऐप खोल रहे हैं तभी उन्हें बताया जा रहा है कि उनका व्हॉट्सऐप पुराना हो गया है और इसे अपडेट करने की जरूरत है। 
क्या आपके फोन में बंद हो गया WhatsApp? तो इन स्टेप्स से करें ठीक
इस मैसेज में लिखा है, “This version of WhatsApp became obsolete 0n 13 Jan, 2018. Please go to the Google Play Store and download the latest version.” कई यूजर्स ने इस बारे में ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अगर आप अभी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको इसे ठीक करने का तरीका बताएंगे। 

ऐसे करें ठीक

इसके लिए व्हॉट्सऐप को uninstall करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। इन स्टेप्स के जरिए बिना डेटा गंवाए आप समस्या को ठीक कर सकते हैं। 
सबसे पहले सेटिंग में जाकर apps from unknown sources को Allow कर दें। 
अब WhatsApp.com/android पर जाएं और व्हॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लें। 
इस तरह आपकी ऐप अपडेट हो जाएगी। 
 
 
Back to top button