अभी-अभी: गुटखा घोटाले में आयकर विभाग को शशिकला के कमरे से मिला यह बड़ा सबूत

आयकर विभाग के प्रधान निदेशक सुशी बाबू वर्गीस ने एक हलफनामे में ये बात कहीं हैं। आयकर विभाग ने इस घोटाले की सीबीआई जांच पर द्रमुक विधायक जे. औरंगजेबन की जनहित याचिका का पक्ष रखा। इस याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार के अधिकारी प्रतिबंधित गुटखा उत्पाद की ब्रिक्री में मदद करते रहे यानी घोटाले में शामिल रहे।
याचिका में सीबीआई पर विश्वास जताया गया है और मामले की जांच के लिए ये याचिकाकर्ता की पहली प्राथमिकता है। आयकर विभाग ने इससे पहले 11 अगस्त, 2016 को तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्य सचिव और तत्कालीन पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था।
हलफनामे के मुताबिक 17 नवंबर 2017 को आयकर विभाग ने वेदा निलयम में शशिकला के कमरे की तलाशी ली थी। इस दौरान विभाग को सीक्रेट लेटर की एक फोटोकॉपी मिली है जिसमें तत्कालीन पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षर हैं। इसके बाद इसे उस समय सीएम जयललिता को भी भेजा गया था।