पुराना स्मार्टफोन हो या TV-लैपटॉप कुछ भी हो, यहां बेचने पर मिलेगा बढ़िया दाम

हमारे घर में कई सारे पुराने गैजेट्स पड़े रहते हैं जिनका कोई यूज नहीं होता है और हम इन्हें कबाड़ में बेचते भी नहीं हैं। आपके घर में मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट या फिर गेमिंग कॉन्सोल पड़े होंगे। तो अगर आप इन्हें अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको इसका बेस्ट ठिकाना बताते हैं।

दरअसल मार्केट में कई सारी वेबसाइट्स हैं जहां आप अपने पुराने गैजेट्स अच्छी कीमत पर बेच सकते है। इनमें SahiValue, Cashify, Webuy और ReGlobe जैसी साइट्स हैं। अगली स्लाइड में जानें कौन-सी साइट पर मिलेगी शानदार कीमत।
अगर हम अपनी बात करें तो हाल ही हमने Cashify पर अपना एक पुराना फोन बेचा। यहां हमें अच्छी कीमत मिली जो किसी दूसरी साइट्स पर नहीं मिली। ऐसे में इस साइट पर आप अपने पुराने गैजेट्स बेच सकते हैं। अगली स्लाइड में जानें कैसे काम करती है यह साइट।
इस कैशिफाई डॉट कॉम पर विजिट करने पर आपको टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, आईमैक और गेमिंग कॉन्सोल बेचने के ऑप्शन मिलेंगे। यहां से आपको जिस प्रोडक्ट को बेचना है उस पर क्लिक करें और फिर आपसे आपके गैजेट्स का ब्रॉन्ड और उसकी कंडिशन पूछी जाएगी।
इसके बाद आपको उसकी सही कीमत का पता ऑनलाइन ही चल जाएगा। इसके बाद कंपनी का कोई इंजीनियर आपके पास आकर प्रोडक्ट को चेक करेगा और पैसे देकर चला जाएगा। कंपनी आपके बैंक अकाउंट में भी पैसे दे सकती है। साथ ही ऑनलाइन देखी गई कीमत और इंजीनियर के देखने के बाद की कीमत में अंतर हो सकता है।