बड़ी खबर: केंद्रीय विद्यालयों में हिंदी में प्रार्थना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

असतो मा सदगमय!

तमसो म ज्योतिर्गमय!

मृत्योर्मामृतं गमय!

ऊँ शान्तिः शांतिः शान्तिः ..

अब वेद की ये ऋचाएं भी सुप्रीम कोर्ट में घसीट दी गई हैं. विवाद केंद्रीय विद्यालयों में रोज सुबह इन ऋचाओं को दैनिक प्रार्थना में शामिल करने को लेकर है.

याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और केंद्रीय विद्यालय संगठन को नोटिस जारी कर पूछा है कि रोजाना सुबह स्कूल में होने वाली इस हिंदी और संस्कृत की प्रार्थना से किसी धार्मिक मान्यता को बढ़ावा मिल रहा है? इसकी जगह कोई सर्वमान्य प्रार्थना क्यों नहीं कराई जा सकती? इन तमाम सवालों के जवाब कोर्ट ने 4 हफ्ते में तलब किये हैं.

सुप्रीम कोर्ट में विनायक शाह ने याचिका लगाई है, जिनके बच्चे केंद्रीय विद्यालय में पढ़े हैं. याचिका के मुताबिक देश भर में पिछले 50 सालों से 1125 केंद्रीय विद्यालयों की प्रार्थना में ये ऋचाएं शामिल हैं. इस प्रार्थना में और भी ऋचाएं शामिल हैं, जिनमें एकता और संगठित होने का संदेश है. जैसे,

ओम् सहनाववतु, सहनौ भुनक्तु: सहवीर्यं करवावहै. तेजस्विना वधीतमस्तु मा विद्विषावहै!

कोर्ट इस याचिका पर अगली सुनवाई में केंद्र के जवाब पर विचार करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button