कोहरे की चपेट में आकर एक साथ 4 बड़े खिलाड़ियों की हुई मौत, दो की हालत नाजुक, खेल जगत में मचा हडकंप

हर साल की तरह इस साल भी ठंड का कहर जारी है जिसके कारण अख़बारों में रोज़ किसी न किसी हादसे की खबर आ रही है, आपको बता दें इसी साल अब तक कोहरे के चलते कई ट्रेन लेट हो चुकी हैं और कई सड़क हादसे हुए हैं. हाल ही में इंदौर के डीपीएस की एक बस और ट्रक की कोहरे के चलते काफी भयानक टक्कर हुई थी और अब दिल्ली में हुए एक हादसे से सब हैरान हैं. यह हादसे दिल्ली में रविवार सुबह 4 बजे हुआ है
आज करोड़ों दिलों की धड़कन है इस फोटो में नाचता हुआ ये गरीब लडका, पहचान कर चौंक जाएंगे
दरअसल रविवार सुबह 4 बजे करीब दिल्ली के सिन्धु बॉर्डर पर कोहरे की वजह से एक हादसे में 4 बड़े खिलाडियों की मौत हुई है और अन्य दो घायल हैं. जो प्लेयर्स घायल हैं उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. आपको बता दें सभी खिलाड़ी कार से पानीपत जा रहे थे जिसके और बीच में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर इनकी कार divider से जा टकराई और भयंकर हादसा हो गया. आपको बता दें घायलों में एक वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव और दूसरे खिलाड़ी बाली हैं, सभी खिलाड़ी पॉवरलिफ्टिंग से तालुक रखते हैं और इसी सिलसिले में पानीपत जा रहे थे.
गरीबों को सारी संपत्ति दान कर, आज आम आदमी की जिंदगी गुजार रहा है ये सुपरस्टार
बता दें अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरीश, टिंकू, सूरज और (एक अज्ञात जिनकी शिनाख्त बाकी है) की मौत हो गई.पुलिस ने बताया है कि एक्सीडेंट के समय कार काफी तेज़ रफ़्तार में थी और कार में कुछ बोतलें भी मिली हैं जिसका मतलब है कि गाड़ी पीकर चला रहे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.