बड़ा खुलासा : खुद को पाकिस्तान के लिए बोझ मानता है हाफिज सईद?

बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजना पर बात की है। चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को भारत मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानता है। बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफरी से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान में अपनी छवि, आरोपों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर भी अपनी राय जाहिर की।
सियासत के सवाल पर
हाफिज सईद ने हाल ही में सियासत में आने का ऐलान किया था। उन्होंने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) नाम से पार्टी बनाई, लेकिन पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने उसे चुनाव लड़ने से रोक दिया था। सियासत में आने की वजह पूछने पर वह कहते हैं, “मैं समझता हूं कि इस समय पाकिस्तान को एकजुट करने और पाकिस्तान के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और इसी बुनियाद पर हम राजनीति में आ रहे हैं।”
क्या उनके जैसा विवादित व्यक्ति पाकिस्तान को एकजुट कर सकता है, पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “लोग मुझे समझते हैं और पहचानते हैं कि मैं कौन हूं।” क्या वह मुस्लिम लीग के प्लेटफॉर्म से ही सियासत में आएंगे, पूछने पर उन्होंने कहा, “इंशाअल्लाह जरूर आएंगे जी”।