थोड़ा सा काम करते ही आप जाते हैं थक तो आज से ही खाना शुरू कर दे ये एक ख़ास चीज

दोस्तों आज कल हर किसी को जल्दी थक जाने की शिकायत होती हैं. सिर्फ बड़े बूढ़े ही नहीं बल्कि नवजवान युवक युवतियां भी थोड़ा सा काम करने के बाद थक जाते हैं. इस जल्दी आने वाली थकान के चलते हम कोई भी काम समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं. कई बार काम वाली बाई छुट्टी पर चली जाती हैं और हमें ही घर का सारा काम करना पड़ता हैं ऐसे में कई महिलाएं या पुरुष जल्दी थक जाते हैं.

थोड़ा सा काम करते ही आप जाते हैं थक तो आज से ही खाना शुरू कर दे ये एक ख़ास चीजयदि आप भी उन लोगो में से हैं जिन्हें थोड़ा काम करने के बाद ही जल्दी थकान होने लगती हैं तो ये नुस्खा आपके लिए हैं. दोस्तों आप ने देखा होगा कि मजदूर वर्ग जब भी घर से बाहर काम पे जाते हैं तो वो गुड़ खाकर निकलते हैं. इसके बाद ये मजदूर दिनभर हमसे कई ज्यादा मेहनत वाला काम करते हैं लेकिन फिर भी थकते नहीं हैं.

दरसल गुड़ के अन्दर कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद रहते हैं, जो इंसान को जल्दी थकने नहीं देते हैं. आज हम आपको इस गुड़ को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताएंगे. यदि आप ने इसे इस तरीके से रोजाना खाना शुरू कर दिया तो आपके अन्दर दिन भर ऊर्जा बनी रहेगी और आप जल्दी नहीं थकोगे.

इस तरीके से गुड़ खाएंगे तो जल्दी नहीं थकेंगे

पहला तरीका: गुड़ को खाने के साथ खाया जाए तो ये सबसे अधिक फायदा करता हैं. इसके लिए आप गुड़ को बारीक पीस लीजिए. अब इस पीसे हुए गुड़ को घी के अन्दर अच्छे से मिला दे. इसके बाद जब भी आप खाना खाने बैठे तो अपनी रोटी में इस गुड़ घी वाले मिश्रण को लगा ले. इसके बाद इस रोटी को खा जाए. ऐसा रोजाना करने से आपके शरीर को एक्स्ट्रा ताकत मिलेगी और आप ज्यादा मेहनत करने पर भी जल्दी नहीं थकेंगे.

दूसरा तरिका: आप सभी रोजाना दूध का सेवन करते होंगे. दूध में कैल्शियम होता हैं जो हड्डी को मजबूत करने का काम करता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दूध के साथ यदि आप बीच बीच में गुड़ भी खाते जाए तो आपकी हड्डियों को और भी ज्यादा फायदा होता हैं. दरअसल जब आप गुड़ को दूध पीते समय खाते हैं तो ये दूध में मौजूद तत्वों को आपकी हड्डी तक अच्छे से पहुँचाने में मदद करता हैं. यह उपाय रात में करने से ज्यादा फायदा होता हैं.

तीसरा तरीका: सुबह सुबह ताज़ी छाछ पीना सेहत के लिए अच्छा होता हैं. इसे पीने से शरीर फ्रेश महसूस करता हैं. लेकिन यदि आप इस छाछ के साथ गुड़ भी खा लेंगे तो आपको स्वाद भी आएगा और आपकी थकान भी दूर हो जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button