धोनी को भगवान मानते हैं ये 4 भारतीय दिग्गज गेंदबाज और करते हैं धोनी की पूजा

साल 2007 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक यादगार साल रहा था और इस साल के बाद इंडियन टीम का एक नया डोर शुरू हो गया था ।एक युवा कप्तान को टीम की कमान सोपि गई फिर इसके साथ इनके काँधे पर काफी जिम्मेदारी भी सोपि गयी जो की उसने बखूबी निभाई ।साल 2007 में धोनी को ट्वेंटी 20 में कप्तान बनाया गया था. इस समय इन्डियन टीम ने एक ही ट्वेंटी 20 मैच खेला था।धोनी

उस दौरान को धोनी को खाशा एक्सपीरियंस भी नहीं था और उनके हाथो में टीम की कमान सोपि गयी थी ।घरेलू क्रिकेट में भी धोनी के पास कोई खास कप्तानी का अनुभव नहीं था और इन सब के बाद भी धोनी ने टीम इंडिया को एक अनोखी पहचान दिलवाई । तो आइये आपको आज हम बताते हैं कि धोनी ने किन 4 नए और तेज गेंदबाजों के दम पर चमत्कार करके दिखाया था-महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी

जोगिन्दर शर्मा को विश्वकप ट्वेंटी 20 के फाइनल में आखरी ओवर करवाया था

जोडेनड्रा शर्मा की जिंदगी को बदलने में काफी बड़ा धोनी का भी रहा हैं ।अगर 2007 के ट्वेंटी 20 विश्वकप में धोनी की जगह कोई और कप्तान होता तो वो मिस्बाह के सामने शायद ही जोगेन्दर शर्मा को गेंदबाजी के लिए बॉल हाथ में देता लेकिन उस दौरान धोनी ने दिल से नहीं बल्कि दिमाग से पुरे गेम को संभाला था और शायद इसी वजह से जोगणेंद्र ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत को ये खिताब हासिल करवाया और खुद का नाम इतिहास में दर्ज करवाया ।

INDvSA: जाने भुवी का मास्टरमाइंड प्लान जिससे बच नहीं पाई दक्षिण अफ्रीका

आस्ट्रेलिया के घर में उनको हराया और प्रवीण कुमार को दिलाया सही मौका

प्रवीण कुमार, इस तेज गेंदबाज के ऊपर भी इस समय किसी की निगाह नहीं थी. टीम का जब सलेक्शन हुआ था तो शायद ही कोई प्रवीण कुमार को लेकर इतना विश्वास में था. लेकिन आस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर धोनी एंड टीम ने हराया था और इस टीम में प्रवीण कुमार एक अच्छा नाम निकलकर आया था.एस श्रीसंत को भी धोनी ने बनाया है

धोनी ने ही श्रीशंत को टीम में खिलवाने का मौका दिलवाया था ।श्रीशांत 2007 के ट्वेंटी 20 विश्वकप के अंदर भी धोनी ने इस गेंदबाज को मौका दिलाया था हलांकि बाद में अपनी ही कुछ हरकतों की वजह से उन्हें वापस टीम में नहीं लिया गया ।

भुवनेश्वर कुमार पूजते हैं धोनी को

वहीँ भुवनेश्वर कुमार को टीम में लाने वाले धोनी ही हैं. भुवनेश्वर एक छोटे से परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इस गेंदबाज के भगवान भी धोनी ही रहे हैं. धोनी ने वाकई इन्डियन टीम को एक अच्छा तेज गेंदबाज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button