इस लड़की की शादी में हुआ कुछ ऐसा की दुल्हे के साथ जाना पड़ा अस्पताल !

दोस्तों एक लड़की के लिए बचपन से उसकी शादी का दिन बहुत ही खूबसूरत सपना होता है. जिसमें वो सबसे सुन्दर और खुश दिखना चाहती है अगर ऐसे में उसकी शादी वाले दिन उसके साथ कोई ऐसी घटना हो जाए जिसकी वजह से उसका शादी का खूबसूरत सपना एक बुरे सपने में बदल जाए इससे ज्यादा दुख की बात क्या होगी. आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शादी में लगे फूलों ने उसके सबसे खूबसूरत दिन को सबसे बुरे दिन में बदल दिया ! आइये जानते है क्या हुआ उस दिन ?
यह वाक्य 23 साल की लड़की क्रिस्टीन नाम की एक लड़की का है. जिसके फार्म हाउस में बेहद खूबसूरत सफ़ेद फूल लगे हुए थे, इन्हीं फूलों की वजह से उसकी शादी का दिन ख़ुशी की जगह दुख में बदल गया. यह फूल पूरी तरह से बर्फ से ढके थे. दरअसल, क्रिस्टीन अपनी शादी के एक दिन पहले वो फूल तोड़कर अपने घर ले गई और उसी बिस्तर में रख दिए जहाँ वो उस रात सोई थी. फिर जब वो सुबह उठी तो उसका चेहरे पर पूरे रैशेज और आँखों में सुजान आ गई थी.
एनआरआइ प्रेमी की पत्नी को मारने पहुंची प्रेमिका, लोगों ने दबोचा
क्रिस्टीन का कहना है कि है की वो शादी वाले दिन अपना चेहरा देख कर डर गई थीं. वह अपने उस चेहरे को देखकर शादी की खुशी भूल गई. क्रिस्टीन के आँखों में एलर्जी होने की वजह से लगातार आसूं आ रहे थे. शादी की शाम को वो दर्द से इतनी तड़प गई थी कि उसने शादी की पार्टी को छोड़ अपने पति जॉन के साथ तुरंत हॉस्पिटल चली गई.
क्रिस्टीन अपनी शादी का रिसेप्शन किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए उसने हॉस्पिटल में पूरी रात आराम करा. जब उसे थोड़ा आराम मिला तो वह शर्ट और पैंट पहन कर ही रिसेप्शन में पहुँच गई. उन्हें इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि उनका शादी का पूरा दिन दर्द और परेशानी में निकल गया.