अफ्रीका के ये 5 खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के लिए खतरा

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में 25 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीतने की नाकामी को भुलाकर विराट की कप्तानी में 5 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं.साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. महज 23 टेस्ट मैचों में 105 विकेट चटकाने वाले रबाडा पुरानी और नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर हैं.
साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर साल 2013 में हुए पिछले दौरे पर टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए थे. उस दौरे पर उन्होंने कुल 10 विकेट झटके थे. पिछले साल फिलैंडर ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज जीत के नायक रहे थे.
हाल ही में खेले गए चार दिवसीय टेस्ट मैच में जिंबाब्वे की टीम को पस्त करने वाले स्टार गेंदबाज मोर्ने मोर्केल शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में वह अपनी इसी फॉर्म को टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बरकरार रखना चाहेंगे.
IPL-2018: ये क्रिकेटर हुए रिटेन, गंभीर हुए KKR से बाहर, धोनी को मिली नई टीम
लंबे समय बाद पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की वापसी के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को और मजबूती मिली है. जिंबाब्वे के खिलाफ अपने वापसी टेस्ट मैच में 53 रनों की पारी खेलकर डिविलियर्स ने टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है . टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के जिस बल्लेबाज के लिए विशेष रणनीति बनानी होगी वह हैं एडेन मार्करम. मार्करम ने पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने कुल 112 रन ठोक दिए. 23 साल के मार्करम ने 3 टेस्ट में 95 की औसत से 380 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.