ट्रंप ने सनकी तानाशाह को दी धमकी, कहा-मेरे पास तुमसे ज्यादा बड़ा और ताकतवर न्यूक्लियर बम

नए साल के पहले ही दिन अमेरिका को न्यूक्लियर हमले की धमकी देने वाले उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि किम ने कहा था कि उसके हाथ में एटम बम का बटन है और निशाने पर अमेरिका। 

 

ट्रंप ने मंगलवार को किम की धमकी का उसी अंदाज में जवाब दिया है। ट्रंप ने कहा कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है जो ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है। ट्वीट के जरिए दिया नॉर्थ कोरिया को दिया गया ट्रंप का यह जवाब सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है। 

ट्रम्प बोले-मेरा वाला न्यूक्लियर बटन चलता भी है

ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने अभी कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है। क्या उनके जर्जर हो चुके और भुखमरी से परेशान साम्राज्य से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है।’ 
 

बता दें कि नए साल के मौके पर अपने देश को संबोधित करते हुए किम जोग ने कहा था कि वह अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं। किम ने कहा, ‘पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में हैं और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है। यह धमकी नहीं, सच्चाई है।’ किम ने कहा था कि अमेरिका अब नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कभी युद्ध नहीं छेड़ सकता। उन्होंने दावा किया कि नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु हमला करने की क्षमता विकसित कर ली है।  

12 साल तक किया गूंगा बनने का नाटक, और फिर एक दिन सही में हो गया गूंगा

नए साल पर किम जोंग ने दी थी अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी

किम जोंग उन ने अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए देश से बड़े पैमाने पर परमाणु हथियारों और मिसाइलों का उत्पादन करने की अपील की थी। उत्तर कोरिया ने उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर विश्वस्तर पर तनाव और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बाजवूद वर्ष 2017 में नाटकीय रूप से अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार बढ़ाया। किम ने कहा, ‘हमें बड़े पैमाने पर परमाणु हथियार और मिसाइलों का उत्पादन कर उनकी तैनाती तेज करनी चाहिए।’ उत्तर कोरिया ने कहा कि परमाणु कार्यक्रम अमेरिका की मुख्य भूमि को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button