लोकसभा में गूंजा कोरेगांव हिंसा कांड, खड़गे बोले – PM बन जाते हैं मौनी बाबा

नए साल के पहले दिन से ही महाराष्ट्र जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। शौर्य दिवस के नाम पर शुरू हुआ जश्न आगजनी और हत्या के मातम में बदल गया। इस हिंसा की लपट की आंच लोकसभा में भी महसूस की गई। तीन जनवरी को राज्य के दलित संगठनों के आह्वान पर महाराष्ट्र बंद का आयोजन किया गया है।

लोकसभा में गूंजा कोरेगांव हिंसा कांड, खड़गे बोले - PM बन जाते हैं मौनी बाबालोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने केंद्र तथा महाराष्ट्र की फणनवीस सरकार को हिंसा का जिम्मेदार बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा सरकार है वहीं दंगे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने के लिए कट्टर हिंदुत्ववादी आरएसएस का हाथ है।

बकौल खड़गे, भाजपा दंगे फैलाकर शासन करने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि, भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट जज से करवाई जाना चाहिए। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हिंसा जैसे संवेदनशील मामलों पर प्रधानमंत्री जी चुप्पी साध लेते हैं। जबकि ऐसे मामलों पर जनता उनका पक्ष जानना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र जल रहा है और पीएम मौनी बाबा बनकर बैठे हैं।

वहीं सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, कांग्रेस फूट डालो और शासन करो के नियम पर काम कर रही है। जबकि मोदी सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रहे हैं और देश को साथ ले कर चलने की बात कर रहे हैं।

 कुमार ने सदम में आगे कहा कि कांग्रेस आग को बुझाने के बजाए बढ़ाने का काम कर रही है और इस आग को बढ़ाने का काम कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे। उन्होंने कहा कि देश देख रहा है और मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की ये चाल कामयाब नहीं होगी क्योंकि देश देख रहा है और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button