क्या आप जानते हैं तीन साल पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुके थे ‘बाहुबली’

फिल्म बाहुबली से तहलका मचाने के बाद से ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने ये कहकर सनसनी मचा दी है कि वह तीन साल पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुके थे। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में प्रभास ने इसका खुलासा किया। जानिए और क्या बोले प्रभास..

क्या आप जानते हैं तीन साल पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुके थे 'बाहुबली'हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि वह तीन साल पहले ही एक बॉलीवुड फिल्म साइन कर चुके हैं। हालांकि इसपर अभी काम शुरू नहीं हुआ। इस बारे में पूछे गए सवाल पर प्रभास बोले कि वे हैदराबाद में रहते हैं, जहां 60 पर्सेंट से ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं। बॉलीवुड में काम करने की तमन्ना शुरू से रही।

प्रभास आगे कहते हैं कि वे खुद भी हिंदी फिल्में बहुत देखते हैं और उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर भी मिल रहे हैं। इनमें से एक स्क्रिप्ट को तो उन्होंने तीन साल पहले ही ‘ओके’ कह दिया था। यह एक लव स्टोरी है। इस पर वे साहो के बाद काम शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button