महिलाएं के हज जाने पर ओवैसी बोले- सऊदी में हो रहें ‘बदलाव’ पर क्रेडिट ले रहे PM

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम महिलाओं के अकेले हज जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। ओवैसी की कहना है कि ये बदलाव सऊदी अरब में करीब 3 साल पहले ही आ गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर झूठा श्रेय ले रहे हैं।
महिलाएं के हज जाने पर ओवैसी बोले- सऊदी में हो रहें 'बदलाव' पर क्रेडिट ले रहे PMटाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ओवैसी ने कहा कि 45 साल उम्र से ऊपर की महिलाएं ग्रुप में हज यात्रा कर सकती हैं। ओवैसी का कहना है कि सऊदी में महरम पर कैंची काफी समय पहले ही चला दी गई थी। महरम के नियम के हिसाब से महिला को हमेशा हज की यात्रा अपने पिता, भाई या पति के साथ ही सकती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में महिलाएं के अकेले हज जाने पर उनकी सरकार के कदम को बड़ी उपलब्धि करार दिया था।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button