इन 5 सुपरहिट गीतों के साथ करें नए साल का जोशीला WELCOME…

हमारी हिंदी फिल्में कर्णप्रिय गीतों से गुलजार हैं। ‌हिंदी फिल्मों में उल्‍लास, उमंग, मस्ती, प्यार, देश प्रेम, पर्व, दोस्ती, बलिदान, खुशियां, विवाह समारोह सभी का अंकन गीतों के जरिए हुआ है। बॉलीवुड के गीतों के जरिए नए साल का भी जश्न मनाया गया है। नए साल की बधाई और शुभकामनाएं सुंदर गीतों में परोसी गई हैं। नए साल में हम अपने पाठकों के लिए हिंदी फिल्मों के ऐसे 5 सुपरहिट गीत पेश कर रहे हैं, जिसमें नए साल का दिल से, बहुत खूबसूरती से स्वागत किया गया है। 

इन 5 सुपरहिट गीतों के साथ करें नए साल का जोशीला WELCOME...
इन 5 सुपरहिट गीतों के साथ करें नए साल का जोशीला WELCOME…

पहला गीत है 1986 में रिलीज फिल्म आप के साथ का जिसमें नए साल का जश्न पूरे मस्ताने अंदाज में मनाया गया है। अनिल कपूर पर फिल्माए गए इस गीत को नए साल की पा‌र्टियों में अमूमन बजते हुए देखा जा सकता है। आनंद बख्‍शी के नशीले बोलों को शब्बीर कुमार ने अपने कर्णप्रिय आवाज में शानदार ढंग से पेश किया है।

आने वाले साल को सलाम
जाने वाले साल को सलाम
नये साल का पहला जाम, आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर…

चहरों पर चहरे अनजाने
कौन किसी को अब पहचाने
किसके दिल में क्या है जाने
आज निगाहों से लेते हैं
लोग जुबां का काम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…

अरे बड़े मियाँ का हाल तो देखो
उफ़ ये उम्र, ये चाल तो देखो
मस्ती में है सब मस्ताने
यार नये कुछ दोस्त पुराने
शायर आशिक़ और दीवाने
एक जगह पर जमा हुए हैं
शहर के सब बदनाम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…

दूसरा गीत है 1954 में रिलीज फिल्म सम्राट का है। राजेंद्र कृष्‍ण के इस गीत को हेमंत कुमार ने अपने संगीत से सजाया है। आशा भोंसले ने इस गीत को कोरस में साथियों के साथ गाया है। हेमंत कुमार मुखोपाध्याय के इस गीत में नए वर्ष की झंकार सुंदर शब्दों के साथ व्यक्त की गई है। यह गीत सीलोन पर काफी साल तक नए साल की दस्तक पर बजता रहा है। 

सबको मुबारक नया साल
सबको मुबारक नया साल

सबको मुबारक नया साल
सबको मुबारक नया साल
नया साल ये नया साल
ये नया साल ये नया साल
सबको मुबारक नया साल

साल पुराना हुआ फ़साना
साल पुराना हुआ फ़साना
छोडो भी ये किस्सा नै बहारें
नै जवानी नए साल का हिस्सा
साल पुराना हुआ फ़साना
छोडो भी ये किस्सा नै बहारें
नै जवानी नए साल का हिस्सा
गया दिसंबर जाने दो
आयी जनुअरी आने दो
गया दिसंबर जाने दो
आयी जनुअरी आने दो
दिल से दिल तकराने दो
टकराने दो टकराने दो
है नया साल
सबको मुबारक नया साल
सबको मुबारक नया साल
नया साल ये नया साल
ये नया साल ये नया साल
सबको मुबारक नया साल

जाने वाले ता ता
आने वाले जा जा
जाने वाले ता ता
आने वाले जा जा लेके
खुशियों के जाम
तुझे सबका सलाम
लेके खुशियों के जाम
तुझको सबका सलाम
करो जी हँसते हँसते
आने वाले साल को नमस्ते
करो जी हँसते हँसते
आने वाले साल को नमस्ते
गया दिसंबर जाने दो
आयी जनुअरी आने दो
गया दिसंबर जाने दो
आयी जनुअरी आने दो
दिल से दिल तकराने दो
टकराने दो
है नया साल

सबको मुबारक नया साल
सबको मुबारक नया साल
नया साल ये नया साल
ये नया साल ये नया साल
नया साल ये नया साल ये नया साल
ये नया साल

तीसरा गीत है 1980 में रिलीज फिल्म नजराना प्यार का है। आशा भोंसले ने बेटे हेमंत भोंसले के संगीत निर्देशन में अमित कुमार और अनवर के साथ यह गीत गाया था। निदा फाजली का यह गीत वक्त की रफ्तार को बखूबी व्यक्त करता है। 

नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये
नया साल आये…

जहाँ है उजाला वहीँ है अंधेरा
मुकद्दर पे काबू, ना मेरा ना तेरा
ये जीवन पहेली, समझ में ना आये
नया साल आये तमाशे दिखाये…

मोहब्बत मुकद्दर, बदलती रही है
ये कश्ती तो तूफां में चलती रही है
मोहब्बत अंधेरों में रस्ता बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये…

मेरी जां मोहब्बत से दौलत बड़ी है
ये दुनिया में जादू की ऐसी छड़ी है
मोहब्बत खरीदे मुकद्दर बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये…

चौथा गीत 1975 में रिलीज फिल्म दो जासूस का है। राजकपूर और राजेंद्र कुमार ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। रवींद्र जैन की धुन पर मुकेश और मोहम्मद रफी ने राजकपूर और राजेंद्र कुमार के लिए यह गीत गाया है। गीत को हसरत जयपुरी और रवींद्र जैन ने लिखा है। नए साल का यह शानदार गीत गुलदस्ता है। 

साल मुबारक साहेब जी
लो लो आज पियो हँस के
दो घूंट सोमरस के
के साल भर इसका नशा रहेगा
जो आज पिये पिता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

अपने चेहरे से पर्दा हटाओ, रोशनी से निगाहें मिलाओ
चाँद की दूरियाँ तय हुई हैं, एक दूजे के नजदीक आओ
साल मुबाराज पापा जी, साल मुबारक काका जी
लो लो आज पियो…
और जो आज हँसे, हँसे जो
जो आज हँसे हँसता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

भूलकर अपने गम की कहानी, सब में मिल जाओ जैसे के पानी
ओ चार दिन की है ये जिंदगानी, इसमें भर लो रे भर लो जवानी
साल मुबारक साहेब जी
लो लो आज पियो…
जो आज मिले, मिले जो
जो आज मिले मिलता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

हमसे वाकिफ़ है सारा जमाना, नाम क्या है किसी ने ना जाना
काम लोगों के बिगड़े बनाना, यारों धंधा है अपना पुराना
काम बताना साहब जी, भूल ना जाना साहेब जी
लो लो आज पियो…
और जो आज गाये, गाता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी…

पांचवां गीत इसी फिल्‍म से है। इस गीत को पार्श्व गायक शैलेंद्र सिंह और साथियों ने गाया है। यह गीत भी जोर शोर से नए साल की अगवानी करता है। गीत का मधुर संगीत नए साल का सुहावना अंदाज पेश करता है। गीत को इंद्रजीत सिंह तुलसी, हसरत जयपुरी और रवींद्र जैन ने लिखा है। 

Happy new year to you,
To you, to you
Happy happy new year to you,
To you, to you
Very happy new year to you,
To you, to you
Happy happy new year to you,
To you, to you

कल के तराने हुए पुराने
गाओ रे मेरे संग कोई गीत नया

Happy happy new year to you,
To you, to you
Happy happy new year to you,
To you, to you

शाम सुहानी सालगिरानी
कहती है हमसे मुझे कर दो विदा

Happy happy new year to you,
To you, to you
Happy happy new year to you,
To you, to you


 

 
Back to top button