युवराज ने पार्टी में सचिन का किया ऐसा हाल, देखकर आपको नही होगा यकीन

साल 2017 अपने अंतिम पड़ाव पर और रविवार उसका आखिरी दिन है। नया साल का आगाज होने से पहले सबलोग अपने-अपने स्तर पर साल 2017 को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी प्री-न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट किए है, जिसका फोटो उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे युवराज ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद सचिन तेंदुलकर इस मजेदार रात्री के लिए, बहुत मजा आया आपके और अजित अगरकर के साथ’। खबर लिखे जाने इस फोटो को ढाई लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि छह सौ से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं।
बता दें कि युवराज काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यो-यो टेस्ट नहीं पास करने के कारण वो टीम से बाहर चल रहे थे। फिलहाल उन्होंने यो-यो टेस्ट पास कर लिए। उनकी नजर 2019 के वर्ल्ड कर खेलने पर टिकीं हैं।