आज ही के दिन धोनी ने अपने फैसले से सबको कर दिया था हैरान


गौरतलब है कि धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। महज यह संयोग की बात हो सकती है कि धोनी ने पहला टेस्ट ही दिसंबर महीने में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ 2 दिसंबर 2005 को विशाखापत्तनम में खेला था। धोनी के टेस्ट क्रिकेट का बात करें तो उन्होंने कुल 90 टेस्ट मैच के144 पारियों में 4876 रन बनाए। जिसमें 6 शतक, 33 अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है।
धोनी ने 60 में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 27 जीते जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा। धोनी अपने डेब्यू मैच में महज 30 रन बनाकर ही पवेलियन लौट चुके थे। इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया। वहीं आखिरी टेस्ट मैच में भी धोनी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 11 रन, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 24 रन की पारी खेली थी। यह उनका आखिरी मैच था, जिसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए।