खुशखबरी: यूपी के इन 12 शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट, और मिलेंगी ये नई सुविधाएं

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत प्रदेश में 12 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने केंद्रीय विमान पत्तन प्राधिकरण से एयरपोर्ट निर्माण कराने के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। पहले चरण में आगरा और कानपुर एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
दूसरे चरण में इलाहाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, हिंडन, झांसी, मुरादाबाद, म्योरपुर (सोनभद्र) और श्रावस्ती में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। राजधानी लखनऊ को हवाई मार्ग के जरिए मंडल मुख्यालयों से जोड़ने और प्रदेश के प्रमुख शहरों में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार विमानों में खाली सीटों का किराया वहन करेगी।

साथ ही टिकट पर मिलने वाले जीएसटी में से राज्यांश भी तीन वर्ष तक कंपनियों को लौटाया जाएगा। विमान पत्तन प्राधिकरण के साथ हुए अनुबंध के तहत हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार निशुल्क जमीन उपलब्ध कराएगी। साथ ही एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सड़क, मेट्रो आदि की सुविधा भी मुहैया कराएगी।

राज्य सरकार ही तेल कंपनियों के जरिए एयरपोर्ट पर विमानों में तेल भरने के लिए टैंक और संसाधन भी मुहैया कराएगी। हवाई अड्डों पर सुरक्षा और अग्निशमन के इंतजाम के साथ पानी, बिजली, एंबुलेंस व चिकित्सा सुविधाएं भी राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। 

एयरलाइंस कंपनियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

– लखनऊ से अन्य मंडल मुख्यालयों को जोड़ने वाली श्रेणी 1 के एयरक्राफ्ट में खाली रहने वाली सीटों पर सरकार की ओर से प्रतिमाह 300 सीटों का किराया तीन वर्ष तक वहन किया जाएगा।
– ‘उड़ान’ योजना की फ्लाइट्स में टिकट पर मिलने वाले जीएसटी में से राज्यांश एयरलाइंस कंपनियों को तीन वर्ष तक लौटाया जाएगा।
– एयरक्राफ्ट्स की पार्किंग, नाइट हॉल्ट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
– हवाई अड्डों पर एयरलाइंस कंपनियों को ऑफिस के लिए 100 वर्गमीटर का क्षेत्र निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
 
Back to top button