Airtel अपने इन ग्राहकों को फ्री में दे रहा है 90GB डाटा

क्या आप एक सस्ता नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं? क्या आप नए स्मार्टफोन के साथ फ्री डाटा भी चाहते हैं ? अगर आपके पास ये दो सवाल हैं और इनके जवाब हां हैं तो आपके लिए यह बड़ी खबर है। एयरटेल ने हाल ही में लॉन्च हुए Infocus Vision 3 स्मार्टफोन के साथ 90 जीबी फ्री डाटा देने का ऐलान किया है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।

हर रिचार्ज पर मिलेगा 15 जीबी फ्री डाटा

दरअसल इनफोकस ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत इनफोकस के विजन 3 स्मार्टफोन के यूजर्स को 90 जीबी डाटा मिलेगा। इसके लिए फोन में एयरटेल का सिम लगाना होगा और पहला प्रीपेड रिचार्ज 349 रुपये का कराना होगा। इस प्लान के तहत अधिकतम 6 रिचार्ज पर 15 जीबी यानी कुल 90 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। डाटा के लिए क्लेम करने के लिए नए फोन में माय एयरटेल ऐप डाउनलोड करें। अब Handset Bundled offer for you पर क्लिक करें। इसके बाद Activate now पर क्लिक करें। इसके बाद आपको डाटा बेनिफिट मिल जाएगा।

इस फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड नूगट 7.0, 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक का MTK6737H क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 4000mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 6,999 रुपये है>
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button