खुशखबरी: कार खरीदने के आखिरी दो दिन, ये कंपनी दे रही 77 हजार का डिस्काउंट

साल 2017 खत्म होने में बद दो दिन बाकी हैं और इसके साथ ही कार कंपनियों का ईयर एंड डिस्काउंट भी समाप्त हो जाएगा। कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने साल के आखिरी दिनों में अपने ग्राहकों के लिए नया Now or Never’ ऑफर पेश किया है। इसके तहत निसान और डटसन की कारों पर 77 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर में फ्री इंश्योरेंस से लेकर, कैश डिस्काउंट और सरकारी कर्माचारियों के लिए अतिरिक्त छूट दी जाएगी। 

खुशखबरी: कार खरीदने के आखिरी दो दिन, ये कंपनी दे रही 77 हजार का डिस्काउंटजानिए किस कार पर कितनी छूट

Nissan Micra Active-  इस पर कुल 56 हजार रुपए का फायदा दिया जा रहा है। 
Nissan Terrano- कार पर 77 हजार रुपए का फायदा दिया जा रहा है। कार की कीमत 9.91 लाख रुपए से शुरू होती है।
Nissan Sunny- कार पर 65 हजार रुपए का फायदा दिया जा रहा है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है। 
Datsun GO- इस पर 27,500 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। कार की कीमत 3.29 लाख रुपए से शुरू होती है। 
Datsun GO+ :  कार पर 29 हजार रुपए का फायदा दिया जा रहा है। इसकी कीमत 3.84 लाख रुपए से शुरू होती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button