महिला प्रिंसिपल के साथ एेसी हालत में था सीकेडी प्रधान, मचा हंगामा

जेएनएन, अमृतसर। चीफ खालसा दीवान (सीकेडी) के प्रधान, खालसा कॉलेज गवर्निंग कांउसिल के सदस्य व शहर की कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े चरणजीत सिंह चड्ढा की वीडियो मंगलवार की दोपहर वायरल हो गई। वीडियो में वह सीकेडी के अन्य स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। 2.06 मिनट की वीडियो में उन्होंने महिला को कई बार आलिंगन में लिया। साथ ही, उसका मुंह भी चूमते दिख रहे हैं।महिला प्रिंसिपल के साथ एेसी हालत में था सीकेडी प्रधान, मचा हंगामा

24 घंटे में संस्था ने नहीं लिया एक्शन तो करेंगे पुलिस को शिकायत 

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रिटा. जस्टिस अजीत सिंह बैस की अगुआई में काम कर रहे मानवाधिकार संगठन के चीफ इन्वेस्टीगेटर व वकील सरबजीत सिंह वेरका ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर चीफ खालसा दीवान और खालसा कॉलेज कमेटी ने चरणजीत सिंह चड्ढा के खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं लिया तो उनकी संस्था पुलिस कमिश्नर को इस बाबत शिकायत देगी। इसके बाद मामले पर कार्रवाई के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

टैंपर हुई वीडियो : चड्ढा

चरणजीत सिंह चड्ढा ने उक्त आरोपों को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा कि वीडियो टैंपर की गई है। उन्हें चार लोग ब्लेकमेल कर रहे थे। इस बाबत जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में केस भी दर्ज है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वीडियो में वह नहीं हैं। पैसों का भुगतान नहीं करने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल की है।

बैठक में करेंगे अगली कार्रवाई

चीफ खालसा दीवान के ऑनरेरी सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह खुराना ने कहा कि वायरल वीडियो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी चरणजीत सिह चड्ढा से बात की है। उनका कहना है कि उनको बदनाम करने के लिए साजिश तहत झूठी वीडियो तैयार की गई है। बुधवार को सीकेडी के सदस्य बैठक करके अगली कार्रवाई करेंगे। वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि वह टेक्निकल तौर पर इस बारे में नहीं बता सकते।

गंभीरता से विचार करके होगी कार्रवाई 

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सेक्रेटरी राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि चरणजीत सिंह चड्ढा गवर्निंग कौंसिल के उपप्रधान थे, अगर वीडियो सही है तो यह बहुत दुर्भायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गवर्निंग कौंसिल इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करके बनती कार्रवाई करेगी।

मामले में गंभीरता से कार्रवाई करें संस्था के सदस्य : कलकत्ता 

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंजीत सिंह कलकता ने कहा कि सीकेडी एक धार्मिक व शैक्षणिक संस्था है। इसके प्रधान चरणजीत सिंह चड्ढा ने संस्था की छवि को दागदार किया है। इस मामले में चीफ खालसा दीवान तथा खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के सदस्यों को गंभीरता से नोटिस लेते तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button