VIDEO: देह व्यापार के सबसे बड़े अड्डे पाकिस्तान की ‘हीरामंडी’ से जुड़े होश उदा देने वाले राज का हुआ खुलासा

दुनिया के किसी भी खूबसूरत से खूबसूरत शहर पर काला धब्बा होता है वहां का रेड लाइट एरिया. जो किसी के लिए रोटी कमाने का जरिया तो किसी के लिए नर्क. जहाँ ज्यादातर जगहों पर यह लोगों के बीच जाना माना होता है वहीं कई जगह ये गुप्त रूप से चलता है. आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे ही रेड लाईट एरिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे धरती का सबसे बड़ा रेड लाईट एरिया भी कहा जाता है.
मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि लाहौर की हीरा मंडी के कोठों पर जब महफिलें सजा करती थीं, तो बड़े-बड़े लोग इनमें आते थे. आज हीरा मंडी की गलियों में गानेवालियों की आवाजें नहीं आती.कभी यहां की शान रहीं लड़कियां इस मंडी की तरह ही आज बुरे दौर से गुजर रही हैं. 16वीं सदी में लाहौर की हीरामंडी नाम से प्रसिद्ध इस देह मंडी को मुगलों ने शुरू किया था.
गौरतलब है कि अंग्रेजी हुकूमत से लेकर विभाजन और पाकिस्तान में हालिया इस्लामीकरण के बावजूद ये बाजार सजा रहा लेकिन यहां के बाशिंदे कहते हैं कि ये पहले जैसा नहीं रहा. आधी रात के बाद ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में लाहौर की हीरामंडी के लिए तो जैसे अभी दिन शुरू हुआ है. इस पुराने शहर में ज्यादातर लोग जब नींद के आगोश में जा चुके होते हैं तो हीरामंडी की दुकानों का सजना शुरू होता है.
बता दें कि हीरामंडी की दुकानों के सजने के बाद बारी आती है यौनसुख का वादा करती मादक अदाओं और मनमोहक नाच की, जो यहां सदियों से होता आ रहा है. हीरामंडी दक्षिण एशिया के पारंपरिक देह बाजार का सबसे पुराना और बड़ा ठिकाना है. घरों के भीतर जीवंत संगीत, रंगीन कपड़ों में सजी औरतें बालकनी में बने खास झरोखों से झांकती रहती हैं और नीचे दलाल गली से गुजरने वालों को “बेहतरीन सौदा” दिलाने का वादा कर अपनी ओर खींचने में लगे रहते हैं.
देखिये वीडियो !!
बताते चलें कि संकरी गलियों में जगह जगह फूलों की दुकान भी दिखती है क्योंकि इन औरतों को फूल पेश करना यहां की रिवायत है. लाल और सफेद फूलों का ही यहां चलन है और दुकानों से उनकी खुशबू उड़ती रहती है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, लाहौर में फेसबुक के जरिए लड़कियां तय कर लेती हैं कि कहां मिलना है और स्काइप के जरिये जिस्म के सौदे हो जाते हैं.