पक्का है अब आप नही पहचान पाएंगे ‘तारे ज़मीन पर’ के स्टार इशान को

आप नही पहचान पाएंगे ‘तारे ज़मीन पर’ के स्टार इस नन्हे बच्चे को आपको साल 2007 में रिलीज हुई आमिर की सुपरहिट फिल्‍म ‘तारे जमीं पर’ तो देखि ही होगी. इस फिल्म की कहानी एक छोटे बच्चे को ध्यान में रखकर लिखी गई थी जो मंद्बुधि होता है और अपने माँबाप की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पता . आज आपको उसी बच्‍चे यानी की दर्शील सफारी से मिलवाएंगे। आज वह काफी बड़े हो चुके और बदल भी चुके हैं।

दर्शील अब बॉलीवुड फिल्मो में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे है. वह आज से 10 साल पहले 2007 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ तारे जमीं पर फिल्‍म में नजर आए थ्‍ो। इस फिल्‍म में उन्‍होंने डिस्लेक्सिया के मुद्दे को अच्‍छे से अभिनय की बदौलत दिखाया. यह फिल्‍म लोगों को खूब पसंद आई थी। बच्‍चों और पैरेंट्स के लिए यह एक उदाहरण बन गई थी। वहीं एक बच्‍चे के रूप में दर्शील सफारी की काफी तारीफ हुई थी।

अब फिल्‍म के पोस्‍टर में इस बार एक टीनऐज लवर के रूप में दिखाई देंगे। उनकी फिल्‍म ‘Quickie’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। दर्शील सफारी अब पहले से काफी यंग लगने लगे हैं। हाल ही फिल्‍म के पोस्‍टर में वह दिखाई दिए हैं। दर्शील की इस नई फिल्‍म का पोस्‍टर ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया.

फिल्म का निर्देशन प्रदीप अतलुरी करेंगे , जबकि प्रोड्यूस करेंगे टोनी डिसूजा, अमुल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय. फिल्म की फीमेल लीड का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है. दर्शील सफारी अक्‍सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्‍वीरों को लेकर छाए रहते हैं। वह अपने नए-नए लुक की तस्‍वीरे पोस्‍ट करते हैं। आज सोशल मीडिया पर उनकी अच्‍छी फैन फालोइंग हैं।पक्का है अब आप नही पहचान पाएंगे ‘तारे ज़मीन पर’ के स्टार इशान को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button