इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने युवी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए की अमित मिश्रा की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में शनिवार को एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। दरअसल सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्क्रोचर्स के बीच हुए मैच में पर्थ टीम के गेंदबाज एंड्रयू टाय ने इस साल की तीसरी हैट्रिक ली। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के ऑल राउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा और स्पिनर अमित मिश्रा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
एंड्रयू टाय से पहले युवराज सिंह ने एक ही साल (2009) में दो बार हैट्रिक ली थी साथ ही टी20 में अमित मिश्रा ने तीन बार हैट्रिक ली है। टाय ने 2017 में तीसरी बार हैट्रिक लेकर युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अमित मिश्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खिलते हुए एंड्रयू टाय ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 3.4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके। टाय ने इससे पहले जनवरी में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसके अलावा टाय के नाम आईपीएल में भी गुजरात लॉयंस की ओर से खेलते हुए पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हैट्रिक है। तीसरी हैट्रिक टाय ने शनिवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ली।