1 जाता तो 2 आते और 2 जाते तो 3 आते, आखिर इस 15 साल की लड़की के साथ क्या हो रहा है

प्यार अनेक भावनाओं का एक गहरा और खूबसूरत एहसास होता है. जब इंसान प्यार में होता है तो उसे सब कुछ अच्छा लगता है. प्यार के शुरुवात में हमें सिर्फ व्यक्ति की अच्छी बातें ही नज़र आती हैं. हर समय इंसान खुद को सातवें आसमान पर महसूस करता है. प्यार का रिश्ता इतना गहरा होता है कि बदले में उतना प्यार न मिलने पर हम दुखी हो जाते हैं. सिर्फ लड़के-लड़की के रिश्ते को प्यार का नाम देना गलत है. प्यार आप जानवर, दोस्त या मां-बाप किसी से भी कर सकते हैं. प्यार होने पर जिंदगी बदल जाती है. कहा जाता है कि प्यार दो दिलों का मिलन है. लेकिन आज कल के इस ज़माने में प्यार महज़ एक शब्द भर रह गया है. लोग प्यार के असली मतलब को जैसे भूल ही गए हैं. आज हम आपको मेरठ शहर का एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर कोई भी लड़की किसी लड़के पर विश्वास करने से पहले सौ बार सोचेगी.1 जाता तो 2 आते और 2 जाते तो 3 आते, आखिर इस 15 साल की लड़की के साथ क्या हो रहा है

दरअसल, एक लड़के ने नौवीं कक्षा की एक छात्रा को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ जीने-मरने की कसमें खायी. लड़की मेरठ के मोहनपुरी इलाके की रहने वाली है. लड़की की उम्र महज़ 15 वर्ष थी. वह पूरी तरह से उस लड़के के जाल में फंस चुकी थी. इसी बीच लड़के ने चोरी से एक दिन लड़की का अश्लील विडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. कहने लगा कि वह उसका यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. यह कहकर उसने छात्रा से कई बार रेप किया. इस घिनौनी हरकत में उसने अपने दोस्तों को भी शामिल किया. लड़का और उसके दोस्त मिलकर करीब चार महीने तक लड़की का यौन शोषण करते रहे.

आखिर इस बात से परेशान लड़की ने एक दिन सारी बात अपने घरवालों को बता ही दी. बात की जानकारी मिलते ही छात्रा के चाचा ने आरोपी शुभम और उसके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. बता दें कि छात्रा के पिता दिव्यांग हैं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि आरोपी में से एक की मां यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, आरोपी शुभम बाइक बनाने का काम करता है. छात्रा ने बताया कि उसकी शुभम के साथ काफी दिनों से दोस्ती थी. छात्रा ने आगे बताते हुए कहा कि सितंबर महीने में शुभम ने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था जहां उसे कोल्डड्रिंक में नशे की दवाई मिलाकर पिलाई गई थी. उसके बाद शुभम और उसके दोस्तों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. इसी दौरान उन्होंने लड़की का अश्लील एमएमएस बना लिया. वह उसे ब्लैकमेल करके कई दिनों तक दुष्कर्म करते रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button