तैमूर को अपने पहले जन्मदिन पर मिला ऐसा गिफ्ट, सुनकर चौंक जाएंगे आप…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान 1 साल के हो चुके हैं. 20 दिसंबर को तैमूर के जन्मदिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन पटौदी पैलेस में हुआ, जिसमें कपूर और खान खानदान के करीबी और दोस्त शामिल हुए. बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल तैमूर को बेशक उनके जन्मदिन पर कई तरह के गिफ्ट मिले होंगे. लेकिन सबसे अनोखा तोहफा उन्हें करीना की न्यूट्रिशियन रुजुता दिवेकर ने दिया. आपको जानकर हैरानी होगी की रुजुता ने तैमूर को उनके नाम का जंगल तोहफे में दिया है. Timur on his first birthday

रुजुता ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. तैमूर अली खान पटौदी जंगल की क्यूट तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यह सोनावे (मुंबई से करीब 50 KM दूर) पर स्थित है. यह जंगल 1000 Sqft में फैला है, जिसमें 100 पेड़ हैं. रुजुता ने लिखा, “एक छोटे बच्चे को चिड़िया, तितलियों को करीब से देखना काफी अच्छा लगता है, इसलिए मैंने इन सबसे भरा एक छोटा-सा जंगल तैमूर को बर्थडे गिफ्ट के रूप में दिया है. उम्मीद है जब वह बड़ा होगा तो इस जंगल में मौजूद अलग-अलग पेड़ों को देखकर बेहद खुश होगा.” 

देह व्यापार में रंगे हाथों पकड़ी गयी थी ओम शांति ओम फिल्म की एक्ट्रेस, शाहरुख़ के साथ कई फिल्मों में थी…

1000 Sqft में फैले इस जंगल में 3 जामुन, 1 कटहल, 1 आंवला, 40 केले, 14 सहजन, 1 कोकम, 1 पपीता, 5 सीताफल, 2 रामफल और 2 नींबू के पेड़ हैं. इसके अलावा मिर्ची, हल्दी, लेहसुन और कई तरह के फूलों की खेती भी की गई है.

बता दें, पटौदी पैलेस में रखी गई पार्टी में सैफ-करीना के करीबी मौजूद थे. तैमूर ने मम्मी-पापा और दादी-नानी के साथ मिलकर अपना केक काटा. शर्मिला टैगोर, बबिता, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला, करण कपूर समेत कई सेलेब्स जश्न का हिस्सा बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button