विवादों में घिरे हुए नवाज को बालासाहेब की बायोपिक से निकालने की चर्चा
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है. चर्चा है कि बाल ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे हुए नवाज के हाथ से यह रोल निकल गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, हाल में सामने आई एक्टर की कंट्रोवर्सियल इमेज के कारण यह रोल उनसे छिन गया है. शिवसेना ने नवाज की विवादित छवि को देखते हुए बाला साहेब की बायोपिक में उनके काम करने पर आपत्ति जताई. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में नवाज के फिल्म करने की खबरें भी हैं.
खबरों के मुताबिक, मेकर्स बाला साहेब के रोल के लिए नवाज को साइन करना चाहते थे. लेकिन नवाज को इतनी बड़ी शख्सियत का किरदार देना खतरे से खाली नहीं था. ऐसे में उनकी फिल्म का महाराष्ट्र में विरोध हो सकता था. मेकर्स के लिए बालासाहेब की छवि को बड़े पर्दे पर किसी विवादित एक्टर द्वारा फिल्माना बहुत बड़ा रिस्क लगा.
बिपाशा बासु ने प्रेग्नेंट की खबरों को बताया बकवास, कहा- अभी तो मजे करने के दिन हैं…
बता दें, नवाजुद्दीन के इस नुकसान के पीछ उनकी बायोपिक ‘An Ordinary Life’ है. जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज बेपर्दा किए थे. किताब में उन्होंने अपने पहले प्यार और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का बेबाकी से जिक्र किया था. एक्ट्रेस निहारिका सिंह के साथ अफेयर और वन नाइट स्टैंड जैसी चीजों का खुलासा नवाज को आज भारी पड़ गया.
वैसे अपनी किताब ‘An Ordinary Life’ पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इसे वापस ले लिया था. आलोचनाओं से शर्मिंदा होने के बाद उन्होंने माफी भी मांगी. लेकिन तब तक एक्टर का बहुत नुकसान हो चुका था.