अगर आपका भी iPhone हुआ है स्लो, तो जानिए इसके पीछे है किसका का हाथ

अगर आप भी एक आईफोन यूजर हैं और आपका फोन स्लो हो गया है तो आपको परेशान होने और फोन को फॉर्मेट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके फोन को एप्पल ने ही स्लो किया है। ऐप्पल ने खुद इस बात को स्वीकर किया है कि पुराने फोन स्लो हो गए हैं।

वहीं कंपनी ने भी अपने एक बयान में क हा कि बैटरी की खपत को कम करने के लिए कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है। जब प्रोसेसर ज्याादा बैटरी मांगता है तब कंपनी ऐसे फैसले लेती है। कंपनी ने कहा कि यह दिक्कत सभी लिथियम इयॉन बैटरी के साथ है।