धोनी को बेहद पसंद करती थी ये एक्ट्रेस, लेकिन बस इस वजह से नहीं बन पाई गर्लफ्रेंड

महेंद्र सिंह धोनी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिनके स्वभाव की गूंज मैदान के बाहर लोगों के दिलों में भी है। धोनी ने अपनी मेहनत और कबिलियत के दम पर दुनिया में एक खास पहचान बना ली है और आज लोगों के लिए धोनी प्रेरणा का स्त्रोत हैं लेकिन आज हम उनके क्रिकेट की बात नहीं बता रहे हैं बल्कि उनकी जिंदगी की वो खास बात बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपको झटका लग जायेगा क्योंकि बात धोनी की गर्लफ्रेंड की है जिसने धोनी को ऐसा जबाव दिया था कि कोई लड़की नहीं देती।
क्रिकेट के अलावा धोनी का नाम कई मशहूर एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा है और जब साउथ की इस अभिनेत्री का नाम धोनी के साथ जुड़ा तो इस अभिनेत्री ने साफ मना कर दिया। दरअसल फिल्म ‘एसएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को चुना गया था, जिसमे उन्हें धोनी की गर्लफ्रेंड का रोल करना था लेकिन रकुल प्रीत ने इस प्रस्ताव को इंकार कर दिया।
रकुल प्रीत बॉलीवुड में अब एंट्री करने जा रही हैं लेकिन साउथ फिल्मों में वो अच्छी पहचान बना चुकी हैं। रकुल प्रीत का कहना है कि ये मेरी बदकिस्मती है कि मैं एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में काम नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि धोनी को पसंद करने के बावजूद जब मुझे धोनी की फिल्म का ऑफर आया तो मैं साउथ की फिल्म में बहुत व्यस्त थी इसलिए इस फिल्म को टाइम नहीं दे पाई जो आजतक मुझे पछतावा होता है।
रकुल प्रीत के इंनकार करने के बाद धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल दिशा पाटनी ने किया। आपको बता दें कि रकुल बहुत जल्द बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक हिंदी फिल्म में नजर आने वाली हैं। ‘अय्यारी’ नाम की इस फिल्म को नीरज पांडे बना रहे हैं और अब इसका एक पोस्टर भी आ गया है।